इंदौर| होली की तरह ही रंग पंचमी पर जमकर भांग पीने की भी परंपरा है. इस परंपरा में बड़ी संख्या में युवतियां और महिलाएं भी शामिल हो चुकी हैं. जिन्होंने रंग पंचमी के अवसर पर आज जमकर भांग पीया. आज रंग पंचमी के अवसर पर शहर में भांग की दुकानों पर पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में युवतियां और महिलाएं भी पहुंची, जो भांग पीकर मस्ती में झूमते नजर आईं. इस दौरान युवतियों का कहना है, कि होली और रंग पंचमी पर मस्ती के रंग बिना भांग के संभव नहीं हैं.
इसी के साथ इंदौर में रंग पंचमी की गेर के दौरान अब तरह-तरह के रंग रूप में पहुंचकर लोगों के बीच आकर्षण बनने के लिए सजने सवरने का भी खासा क्रेज है. युवतियों के गालों पर तिरंगा और युवकों के चेहरे पर तीन रंगों से बनी अलग-अलग आकृतियां रंगोत्सव गेर के दौरान कुछ अलग हटकर नजर आए.
खरगोन शहर सहित अंचल में रंग पंचमी की धूम
रंग पंचमी को लेकर पूरे निमाडांचल में रंग पंचमी की धूम रही. खरगोन शहर के दाता हनुमान मंदिर पर महिला पुरुषों और युवतियों ने जमकर पानी की बौछार के साथ रंगों की होली खेली. वहीं कलेक्टर गोपालचंद्र डाड़ ने अपने बंगले पर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया. इसी के साथ नगर पालिका द्वारा परम्परागत गेर निकाली गई.
ब्रज की तर्ज पर शिवपुरी में होली
शिवपुरी में ब्रज की तर्ज पर यादव समाज द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस होली मिलन समारोह की खास बात यह है कि इस दिन महिलाएं नए कपड़े पहन कर लठ्ठमार होली खेलती हैं. इस होली मिलन के लिए समाज के सभी लोगों को आमंत्रित किया जाता है. इसके बाद राजपुरा रोड पर सभी लोग एकत्रित होते हैं और उसके बाद यहां रंग-गुलाल उड़ाया जाता है और उसके बाद इस होली का आयोजन किया जाता है.
रंगपंचमी पर रंगों से रंगा धार
रंग पंचमी के मौके पर रंगीन रंगों से धार जिले को रंग दिया गया है. दरअसल आज पूरे देश में रंगपंचमी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. इसी कड़ी में शहर के साथ पूरे जिले में भी रंगपंचमी बड़े धूमधाम से मनाई गई. जगह-जगह गुलाल और रंगों से होली खेली गई. इसके साथ ही रंग पंचमी के पावन अवसर पर युवाओं ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत माता की आरती कर रंगपंचमी की शुरुआत की.