ETV Bharat / state

रंगपंचमी के मौके पर जमकर उड़े अबीर-गुलाल, मालवा-अंचल में परंपरागत गेर की धूम

होली की तरह ही रंग पंचमी पर जमकर भांग पीने की भी परंपरा है. इस परंपरा में बड़ी संख्या में युवतियां और महिलाएं भी शामिल हो चुकी हैं. जिन्होंने रंग पंचमी के अवसर पर आज जमकर भांग पीया.

rangpanchmi celebration
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 5:11 PM IST

इंदौर| होली की तरह ही रंग पंचमी पर जमकर भांग पीने की भी परंपरा है. इस परंपरा में बड़ी संख्या में युवतियां और महिलाएं भी शामिल हो चुकी हैं. जिन्होंने रंग पंचमी के अवसर पर आज जमकर भांग पीया. आज रंग पंचमी के अवसर पर शहर में भांग की दुकानों पर पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में युवतियां और महिलाएं भी पहुंची, जो भांग पीकर मस्ती में झूमते नजर आईं. इस दौरान युवतियों का कहना है, कि होली और रंग पंचमी पर मस्ती के रंग बिना भांग के संभव नहीं हैं.

इसी के साथ इंदौर में रंग पंचमी की गेर के दौरान अब तरह-तरह के रंग रूप में पहुंचकर लोगों के बीच आकर्षण बनने के लिए सजने सवरने का भी खासा क्रेज है. युवतियों के गालों पर तिरंगा और युवकों के चेहरे पर तीन रंगों से बनी अलग-अलग आकृतियां रंगोत्सव गेर के दौरान कुछ अलग हटकर नजर आए.

खरगोन शहर सहित अंचल में रंग पंचमी की धूम

रंग पंचमी को लेकर पूरे निमाडांचल में रंग पंचमी की धूम रही. खरगोन शहर के दाता हनुमान मंदिर पर महिला पुरुषों और युवतियों ने जमकर पानी की बौछार के साथ रंगों की होली खेली. वहीं कलेक्टर गोपालचंद्र डाड़ ने अपने बंगले पर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया. इसी के साथ नगर पालिका द्वारा परम्परागत गेर निकाली गई.

rangpanchmi celebration

ब्रज की तर्ज पर शिवपुरी में होली

शिवपुरी में ब्रज की तर्ज पर यादव समाज द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस होली मिलन समारोह की खास बात यह है कि इस दिन महिलाएं नए कपड़े पहन कर लठ्ठमार होली खेलती हैं. इस होली मिलन के लिए समाज के सभी लोगों को आमंत्रित किया जाता है. इसके बाद राजपुरा रोड पर सभी लोग एकत्रित होते हैं और उसके बाद यहां रंग-गुलाल उड़ाया जाता है और उसके बाद इस होली का आयोजन किया जाता है.

रंगपंचमी पर रंगों से रंगा धार

रंग पंचमी के मौके पर रंगीन रंगों से धार जिले को रंग दिया गया है. दरअसल आज पूरे देश में रंगपंचमी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. इसी कड़ी में शहर के साथ पूरे जिले में भी रंगपंचमी बड़े धूमधाम से मनाई गई. जगह-जगह गुलाल और रंगों से होली खेली गई. इसके साथ ही रंग पंचमी के पावन अवसर पर युवाओं ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत माता की आरती कर रंगपंचमी की शुरुआत की.

इंदौर| होली की तरह ही रंग पंचमी पर जमकर भांग पीने की भी परंपरा है. इस परंपरा में बड़ी संख्या में युवतियां और महिलाएं भी शामिल हो चुकी हैं. जिन्होंने रंग पंचमी के अवसर पर आज जमकर भांग पीया. आज रंग पंचमी के अवसर पर शहर में भांग की दुकानों पर पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में युवतियां और महिलाएं भी पहुंची, जो भांग पीकर मस्ती में झूमते नजर आईं. इस दौरान युवतियों का कहना है, कि होली और रंग पंचमी पर मस्ती के रंग बिना भांग के संभव नहीं हैं.

इसी के साथ इंदौर में रंग पंचमी की गेर के दौरान अब तरह-तरह के रंग रूप में पहुंचकर लोगों के बीच आकर्षण बनने के लिए सजने सवरने का भी खासा क्रेज है. युवतियों के गालों पर तिरंगा और युवकों के चेहरे पर तीन रंगों से बनी अलग-अलग आकृतियां रंगोत्सव गेर के दौरान कुछ अलग हटकर नजर आए.

खरगोन शहर सहित अंचल में रंग पंचमी की धूम

रंग पंचमी को लेकर पूरे निमाडांचल में रंग पंचमी की धूम रही. खरगोन शहर के दाता हनुमान मंदिर पर महिला पुरुषों और युवतियों ने जमकर पानी की बौछार के साथ रंगों की होली खेली. वहीं कलेक्टर गोपालचंद्र डाड़ ने अपने बंगले पर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया. इसी के साथ नगर पालिका द्वारा परम्परागत गेर निकाली गई.

rangpanchmi celebration

ब्रज की तर्ज पर शिवपुरी में होली

शिवपुरी में ब्रज की तर्ज पर यादव समाज द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस होली मिलन समारोह की खास बात यह है कि इस दिन महिलाएं नए कपड़े पहन कर लठ्ठमार होली खेलती हैं. इस होली मिलन के लिए समाज के सभी लोगों को आमंत्रित किया जाता है. इसके बाद राजपुरा रोड पर सभी लोग एकत्रित होते हैं और उसके बाद यहां रंग-गुलाल उड़ाया जाता है और उसके बाद इस होली का आयोजन किया जाता है.

रंगपंचमी पर रंगों से रंगा धार

रंग पंचमी के मौके पर रंगीन रंगों से धार जिले को रंग दिया गया है. दरअसल आज पूरे देश में रंगपंचमी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. इसी कड़ी में शहर के साथ पूरे जिले में भी रंगपंचमी बड़े धूमधाम से मनाई गई. जगह-जगह गुलाल और रंगों से होली खेली गई. इसके साथ ही रंग पंचमी के पावन अवसर पर युवाओं ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत माता की आरती कर रंगपंचमी की शुरुआत की.

Intro:इंदौर में होली की तरह ही रंग पंचमी पर जमकर भांग पीने की भी परंपरा है अब इस परंपरा में बड़ी संख्या में युवतियां और महिलाएं भी शामिल हो चुकी है जिन्होंने रंग पंचमी के अवसर पर आज जमकर भांग छानी


Body:इंदौर में होली और रंग पंचमी पर अब बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों के बीच भांग घोटा का खासा क्रेज नजर आ रहा है जिसके मद्देनजर आज रंग पंचमी के अवसर पर शहर की भांग घोटा की दुकानों पर पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में युवतियां और महिलाएं भी पहुंची जो मौके पर ही भांग पीकर मस्ती में झूमते नजर आई इस दौरान युवतियों का कहना था होली और रंग पंचमी पर मस्ती के रंग बिना भांग के संभव नहीं है लिहाजा इस दिन रंगोत्सव मनाने के साथ सभी भांग पीने भी पहुंचते हैं और इसमें महिलाएं और युवतियां भी पीछे नहीं रहती


Conclusion:बाइट अल्पा जैन
बाइट संतोष जयसवाल भांग विक्रेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.