इंदौर। रमजान का महीना चल रहा है, ऐसे में शहर में अलग-अलग स्थानों पर रोजा इफ्तार का आयोजन हो रहा है. इंदौर की सेंट्रल जेल में भी इस बार मुस्लिम कैदियों के लिए रोजा इफ्तार का आयोजन रखा गया. इसमें बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों के साथ ही जेल के अंदर बन्द कैदियों ने रोजा रखा था और शाम को रोजा इफ्तार की व्यवस्था की गई थी. बता दें कि इंदौर की सेंट्रल जेल में हर त्यौहार पर इस तरह के आयोजन रखे जाते हैं.
सेंट्रल जेल में रोजा इफ्तार: सेंट्रल जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि "हर साल की तरह इस वर्ष भी सोशल वर्क करने वाली संस्थाओं के माध्यम से रोजा इफ्तार का आयोजन रखा गया है. जेल में 200 कैदियों में 20 महिला कैदी हैं, जिनके द्वारा रोजा रखा जा रहा है. उन्हीं के लिए सामाजिक संस्था की ओर से आयोजन रखा गया है." रोजा इफ्तार के दौरान सेंट्रल जेल के अधिकारी भी मौजूद रहे.
रोजे में रोजेदार दिनभर बिना खाए-पीए रहते हैं और शाम को खजूर, फल और तरह-तरह के पकवानों को खाकर रोजा खोला जाता है. आमतौर पर शाम को सूरज ढलने पर मगरिब की नमाज के बाद रोजा इफ्तार किया जाता है.