इंदौर। रात के समय इंदौर से महू के लिए सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने नई सौगात दी है. पश्चिम रेलवे ने रात मे इंदौर से महू और महू से इंदौर के लिए सफर करने वाले लोगों के लिए नई ट्रेन की शुरुआत की है, जिससे इंदौर, महू, राउ, राजेंद्र नगर, सैफी नगर, लोकमान्य नगर के बीच अप-डाउन करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी.
वर्तमान में महू से इंदौर के लिए कई ट्रेनें चल रही हैं, लेकिन देर शाम ट्रेन ना होने के चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. रेलवे ने यात्रियों की इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन को शुरू किया है. इस नई ट्रेन से रात्रि में सफर वाले यात्रियों को सुविधा होगी.