इंदौर। इंदौर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार रेलवे कई तरह के नवाचार कर रहा है. इस बार यात्रियों को लगातार स्टेशन पर आवागमन के लिए हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नए फुटओवर ब्रिज और स्टेप तैयार करने जा रहा हैं.
यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर 1 से 4 तक जाने में कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लिफ्ट तो रेलवे ने लगाई थी. लेकिन सीढ़िया न होने की वजह से यात्रियों को भीड़ के समय परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वहीं रेलवे अब यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्म नंबर-4 को जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज पर स्टेप्स तैयार कर रहा है. इन स्टेप्स के जरिए यात्रियों को तीन प्लेटफार्म छोड़कर सीधे ही प्लेटफार्म नंबर-4 में जाने का रास्ता तय करना होगा. पहले यात्रियों को सभी प्लेटफार्म से होकर गुजरना पड़ता था.
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक और प्लेटफार्म पर लिफ्ट तैयार की थी. लेकिन यात्रियों की ज्यादा संख्या और दबाव के चलते अब रेलवे फुटओवर ब्रिज को जोड़ने वाली सीढ़ियां तैयार की हैं. जिसके चलते अब यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना होगा.