इंदौर। शहर के एक युवक को महेश्वर पुलिस ने NDPS एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया है. लेकिन युवक की पत्नी ने महेश्वर पुलिस पर पैसों की मांग करने और पति को झूठे आरोप में फंसाने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि उसका पति सुबह घर से दूध लेने के लिए निकला था और वापस नहीं लौटा. महिला ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी, 5 दिन महिला को पति का फोन आया कि वह महेश्वर थाने में बंद है.
उलझा हुआ है पूरा मामला
इंदौर के गुलाब कॉलोनी में रहने वाले हेमंत जैन पूल क्लब के संचालक और खिलौनों के व्यापारी है. 14 जुलाई को हेमंत अपने घर से दूध लेने के लिए निकले थे, इसके बाद वापस नहीं लौटे. 14 जुलाई को दिनभर अपने पति को ढूंढने के बाद 15 जुलाई को महिला ने थाने में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. 5 दिन बाद 19 जुलाई को हेमंत का अपनी पत्नी के पास फोन आया और उसने बताया कि वह महेश्वर थाने में बंद है.
पुलिस ने महेश्वर में दिखाई गिफ्तारी
खरगोन की महेश्वर पुलिस ने हेमंत को 130 ग्राम ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया है. हेमंत की पत्नी का आरोप है कि महेश्वर पुलिस ने कोर्ट में महेश्वर से गिरफ्तारी होना बताया है, जबकि महेश्वर पुलिस उनके पति को इंदौर से बिना नंबर की गाड़ी में लेकर महेश्वर गई. पत्नी ने कहा कि उनके पास सबूत के तौर पर उनके सीसीटीवी फुटेज भी है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि उनके पति को इंदौर से बिना नंबर की कार में ले जाया गया है.
हेमंत की पत्नी ने DIG से की शिकायत
महिला ने महेश्वर पुलिस पर अपने पति को झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है. महिला ने इंदौर के डीआईजी ऑफिस पहुंचकर डीआईजी को सारे सबूत दिखाए हैं और महेश्वर पुलिस के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
बिजली के बढ़े हुए बिलों और बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस करेगी प्रदेशव्यापी आंदोलन: जीतू पटवारी
हेमंत के भाई का है पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
जिस हेमंत जैन को महेश्वर पुलिस ने एमडीएमए ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया है, उसके भाई का भी आपराधिक रिकॉर्ड है. सालभर पहले विजयनगर पुलिस हेमंत के बाई को सेक्स रैकेट के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है. पिछले दिनों भी सागर जैन से पूछताछ के दौरान हेमंत जैन से पूछताछ की गई थी. पुलिस इस मामले में फिलहाल दोनों भाईयों का रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है.