इंदौर। शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जयरामपुर से गोराकुंड चौराहे तक बनने वाली 60 फीट चौड़ी सड़क का विरोध लगातार जारी है. सोमवार को एक बार फिर कई व्यापारी और रहवासी निगम आयुक्त से मिलने नगर निगम कार्यलय पहुंचे. निगम आयुक्त आशीष सिंह से मुलाकात के बाद उन्होंने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी भी की.
व्यापारियों ने सड़क किनारे बने मकानों की तोड़फोड़ से होने वाली परेशानी निगम आयुक्त को बतायी. जिस पर निगम आयुक्त ने साफ कह दिया कि सड़क हर हाल में बनेगी. इस बात पर व्यापारी भड़ गए और नारेबाजी करने लगे. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सड़क निर्माण होने से कई लोग बेघर जाएंगे.
प्रदर्शनकारियों ने इस मामले में महापौर मालिनी गौड़ से मुलाकात करने की बात कही है. बीते शनिवार को भी व्यापारियों ने इस मामले में इंदौर प्रवास पर आए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने निगमायुक्त आशीष सिंह सभी से बात करने हेतु एक पत्र भी लिखा था.
निगम आयुक्त आशीष सिंह का कहना है कि यह सड़क शहर की लाइफ लाइन है. शहर के रहवासियों द्वारा भी रोड के चौड़ीकरण के लिए मांग आती रही है. उन्होंने कहा कि यह शहर के हित का प्रोजेक्ट है. इसलिए इसे रोका नहीं जाएगा और जो मास्टरप्लान में चौड़ाई है, उसी के आधार पर सड़क का निर्माण किया जाएगा.