इंदौर/भोपाल/ग्वालियर/जबलपुर। प्रदेश में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता फिल्म पठान को लेकर सड़क पर उतर गए हैं. इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में टॉकीज पर पहुंचे कर्यकर्ताओं ने फिल्म का बैनर पोस्टर फाड़ने के साथ जमकर हंगामा किया. भोपाल में हिंदूवादी संगठनों ने सिनेमाघरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया. इंदौर संभाग के 40 सिनेमाघरों में पठान फिल्म का पहला शो रिलीज नहीं हुआ. ग्वालियर में बजरंग दल के कार्यकर्ता फिल्म के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन करने उतर गए हैं.
सिनेमा हॉल के बाहर विरोध: फिल्म पठान रिलीज होने के साथ ही विवादों में घिर गई. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पहले ही फ़िल्म पठान की रिलीज को लेकर सिनेमाघर संचालकों को विभिन्न तरह के निर्देश दिए हुए थे. लेकिन उसके बाद भी इंदौर के कई सिनेमा संचालकों ने फिल्म को रिलीज कर दिया. बजरंग दल कार्यकर्ताओं को पूरे मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने बुधवार अलसुबह से ही मोर्चा संभालते हुए विभिन्न सिनेमा हॉल के बाहर जाकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं इंदौर के कस्तूरबा टॉकीज पर जाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं के हाथों में डंडे भी थे. कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हॉल परिसर में लगे हुए फिल्म पठान के बैनर पोस्टर को भी फाड़ कर उनमें आग लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया. जिसको देखते हुए इंदौर, धार, खड़वा, बुरहनपुर व अन्य जगहों को मिलाकर 40 से अधिक जगह पर फिल्म पठान का पहला शो कैंसिल हो गया. सीने एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट बसंत लड्ढा ने की इसकी पुष्टि की है.
पाकिस्तान की मदद का आरोप: बजरंग दल के विभाग संयोजक ने ईटीवी भारत से बात की, उन्होंने कहा कि शाहरुख खान देशद्रोही अभिनेता है, वह भारत के पैसों से पाकिस्तान की मदद करता है. शाहरुख खान की फिल्म पठान को भी दर्शक देखने आएंगे पहले उन से निवेदन किया जाएगा और फिर दे दनादन करने से नहीं चूकेंगे. जो भी सिनेमा संचालक इस फिल्म को प्रदर्शित करेंगे पहले उन्हें समझाइश दी जाएगी, अगर फिर भी फिल्म रिलीज हुई तो उनको भी नहीं बख्शेंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था, लेकिन उन्होंने किसी तरह की कोई कार्रवाई बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ नहीं की.
ग्वालियर में विरोध प्रदर्शन: ग्वालियर में रिलीज हो रही फिल्म पठान के पहले शो से पहले ही बजरंग दल के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गये. सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता रैली के रूप में डीडी मॉल पहुंचे, जहां थिएटर में लगी फिल्म पठान न चलने की चेतावनी दी. शहर के फूलबाग चौराहे पर स्थित डीडी मॉल में इस फिल्म पठान का शो 11:00 बजे से शुरू होना था, लेकिन फिल्म पठान का पहला शो शुरू होने से पहले कि बजरंग दल के कार्यकर्ता थियेटर पर पहुंच गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी की और जय श्रीराम के नारे भी लगाए. सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया.
फिल्म से हिंदू को बदनाम करने का प्रयास: बजरंग दल के जिला मंत्री राजू गोस्वामी का कहना है कि फिल्म पठान देश विरोधी फिल्म है और इस फिल्म में षड्यंत्र के तहत हिंदू और भगवा को बदनाम करने की साजिश की है. पहले भी इस फिल्म को रिलीज न करने के लिए चेतावनी दी थी लेकिन इसके बावजूद फिल्म को रिलीज किया जा रहा है. यही कारण है कि आज पूरे देश भर में इस फिल्म को विरोध झेलना पड़ रहा है. वहीं ग्वालियर में इस फिल्म को किसी भी थिएटर में नहीं चलने दिया जाएगा. सभी हिंदूवादी संगठन ने ऐलान किया है कि इस फिल्म को किसी भी थिएटर में नहीं चलने दिया जाएगा. क्योंकि इस फिल्म में जानबूझकर हिंदू और भगवाधारी को अपमानित किया है. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि सभी हेडरों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है साथ ही विरोध प्रदर्शन को देखते हुए हर चौराहे, थियेटर, मॉल पर पुलिस बल तैनात किया गया है. उनका कहना है सभी थियेटर संचालकों को फिल्म का शो चलाने के लिए कहा गया है.