इंदौर। पुलिस लगातार भू- माफियाओं पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में जहां इंदौर पुलिस ने कई भू- माफियाओं पर FIR दर्ज की है, वहीं कई फरार माफियाओं पर इनाम भी घोषित किए हैं. लगातार फरार चल रहे हैं माफियाओं की संपत्ति को कुर्क करने का प्लान इंदौर पुलिस ने तैयार कर लिया है.
डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र ने कही कि, पुलिस ने ऐसे भू माफियाओं को चिन्हित कर रही है. इनकी संपत्ति कुर्की करने के लिए पुलिस धारा 82 और 83 के तहत कोर्ट से आदेश लेने का प्रयास कर रही है. कोर्ट के आदेश के बाद जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले भी जीतू सोनी मामले में भी पुलिस ने धारा 82 और 83 के तहत उसकी संपत्ति कुर्की करने के आदेश कोर्ट से लिया हैं, कोर्ट ने पुलिस को संपत्ति कुर्की के आदेश भी दे दिए हैं. फरार आरोपी या भू-माफिया हैं, पुलिस उन पर भी इसी तरह की कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रही है.