इंदौर। मध्य प्रदेश में आयोजित विधानसभा चुनाव के चलते कई शासकीय और आशसकीय कामों पर असर पर पड़ा है. अब प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर एक चरण में मतदान किया जा चुका है. ऐसे में 3 दिसंबर को चुनाव का रिजल्ट जारी होगा. इसके अलावा चुनाव के बाद शासकीय कर्मचारी अपने कामों पर दोबारा से लौट आएंगे. ऐसे में विश्वविद्यालयों में फिर से काम शुरु होने जा रहा है.
इंदौर में स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में परीक्षा कार्य और परीक्षा परिणाम पर काफी असर पड़ा है. हालांकि, अब विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद विश्वविद्यालय की परीक्षा परिणाम और परीक्षा कार्यक्रम पटरी पर आने की उम्मीद जताई जा रही है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर आशीष तिवारी के बताया, "विश्वविद्यालय के अधिकांश कर्मचारी और अधिकारियों की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगाई गई थी. इसके चलते विश्वविद्यालय के परीक्षा कार्यक्रमों में बदलाव किया गया था."
"वहीं, उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य और परीक्षा परिणाम पर भी इसका खासा असर पड़ा था. विश्वविद्यालय की तरफ से आवश्यक परीक्षा परिणाम बीते दिनों दिवाली के 1 दिन पूर्व जारी किए गए हैं, वहीं, पूर्व में स्थगित की गई परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही तैयार किया जाएगा.
जल्द पटरी पर लौटेगा परीक्षा कार्यक्रम: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा बीकॉम बीए बीएससी B.Ed सहित अन्य अन्य विषय की परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है. इसके लिए विश्वविद्यालय की तरफसे तैयारियां शुरू कर दी गई है. विश्वविद्यालय की तरफ से परीक्षा विभाग के विभिन्न कार्यों की शुरुआत की गई है. वहीं, उम्मीद है कि जल्द ही पूरा परीक्षा कार्यक्रम पटरी पर लौट आएगा.