इंदौर। सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को भी कोरोना वैक्सीन लगवाई जाएगी. इसको लेकर पिछले दिनों जेल प्रबंधक ने कलेक्टर से मुलाकात की. मुलाकात करने के बाद कलेक्टर ने जेल में बंद कैदियों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति दी, जिसके बाद अब इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को भी कोरोना वैक्सीन लगवाई जायेगी.
सेंट्रल जेल में लगातार कैदी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे थे. इसको देखते हुए अब इंदौर की सेंट्रल जेल में भी कैदियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इस जेल में तकरीबन 1400 से अधिक बंदी बंद है, लेकिन उनमें से जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है और जिनकी सजा काफी लंबी है, उन कैदियों को ही कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसको लेकर पूरी रूपरेखा जेल प्रबंधक ने बना ली है. आज से ऐसे कैदियों को चिन्हित कर लिया जाएगा, जिन्हें कोरोना वैक्सीन लगाना है.
फिलहाल जिस तरह से इंदौर की सेंट्रल जेल में कैदियों के स्वास्थ्य को देखते हुए कोरोना वैक्सीन लगाने की पहल की शुरू की गई है. वह पहली बार मध्य प्रदेश के किसी जेल में की जा रही है.
पिछले दिनी एक के बाद एक कैदी हो रहे थे संक्रमित
पिछले दिनों इंदौर की सेंट्रल जेल में एक के बाद एक कई कैदियों के कोरोना संक्रमित होने के मामले सामने आए थे. पिछले 15 दिनों की बात करें, तो 14 से अधिक कैदी कोरोना संक्रमित हुए थे, लेकिन जितने भी कैदी कोरोना संक्रमित हुए, उनकी नई आमद थी. नई आमद के लिए इंदौर सेंट्रल जेल में एक आइसोलेट बैरक बना रखा है, जहां पर नए कैदियों को रखा जाता है. उनकी कोरोना जांच करवाई जाती है.