ETV Bharat / state

पाकिस्तान से भटककर भारत आये युवक को वापस भेजने की तैयारी, 22 मुकबधिर अभी भी पाक में फंसे - इंदौर न्यूज

पाकिस्तान से रास्ता भटककर भारत आए एक युवक को अब फिर से उसके घर भेजने के लिए भारत और पाकिस्तान की सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. इंदौर के साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट की मदद से इस युवक से बातचीत की गई है. इस दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि भारत के भी लगभग 22 मूकबधिर अभी भी पाकिस्तान में हैं.

Sign Language Expert Gyanendra Purohit
ज्ञानेंद्र पुरोहित
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 9:41 AM IST

इंदौर। पाकिस्तान (Pakistan) से रास्ता भटककर भारत आए एक युवक को अब फिर से उसके घर भेजने के लिए भारत और पाकिस्तान की सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. इंदौर के साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट (Sign Language Expert) की मदद से इस युवक से बातचीत की गई है. इस दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि भारत के भी लगभग 22 मूकबधिर अभी भी पाकिस्तान में हैं, जिन्हें वापस भारत (India and Pakistan Agreement) लाने के प्रयास किए जाना बाकी हैं.

ज्ञानेंद्र पुरोहित ने पाकिस्तान के ईडी फाउंडेशन से की बात
साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट ज्ञानेंद्र पुरोहित और मोनिका पुरोहित से पंजाब सरकार (Punjab Government) ने संपर्क किया है. उनसे एक युवक को पाकिस्तान में रह रहे उसके परिवार से मिलाने के अभियान में मदद की बात कही है. ज्ञानेंद्र पुरोहित (Sign Language Expert Gyanendra Purohit) के द्वारा पाकिस्तान के ईडी फाउंडेशन (Pakistan ED Foundation) से वीडियो कॉल (Video Call) पर बात की गई है और निवेदन किया गया है कि गीता की तरह इस मामले में भी युवक की मदद की जाए.

युवक पर पाकिस्तान के परिवार ने जताया हक
ईडी फाउंडेशन ने जब पाकिस्तानी मीडिया (Pakistan Media) में इस युवक के नए और पुराने फोटो दिखाए हैं, तो वहां के एक परिवार ने इस युवक पर अपना हक जताया है. युवक जब 12 से 13 साल के बीच था, तब वह भारत में आया था. तब से ही वह पंजाब के एक मूक-बधिर बालगृह में है. अब उसकी उम्र 21 साल से ज्यादा हो चुकी है.

पाकिस्तान से लौटी गीता को पैरों पर खड़ा करने के लिए शासकीय नौकरी दी जाए : गैर सरकारी संगठन

2 साल पहले पंजाब सरकार ने भावनात्मक तौर पर भारत सरकार को पत्र लिखकर (Letter to Indian Government) युवक की मदद करने की बात कही. इस युवक को घर पहुंचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. पुरोहित दंपति का कहना है कि इस मामले में हर संभव कोशिश की जा रही है. पुरोहित दंपत्ति के अनुसार 14 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan Independence Day) और 15 अगस्त को भारत आजादी (India Independence Day) का जश्न मनाता है, लेकिन यदि हमारे ही देश के 22 मूकबधिर पाकिस्तान में ही रहे तो फिर किस बात की आजादी है.

गीता को पाकिस्तान से लेकर आये हैं ज्ञानेंद्र पुरोहित
बता दें आनंद मुक बधिर संस्थान के ज्ञानेंद्र पुरोहित पाकिस्तान में रह रही गीता (Indore Girl Geeta) को भारत लेकर आए थे. अब जब उन्हें भारत में फंसे पाकिस्तान के युवक के बारे में जानकारी लगी, तो उन्होंने अपने प्रयास शुरू कर दिए हैं. आने वाले दिनों में युवक को भी पाकिस्तान भेजने की भरपूर कोशिश की जा रही है.

इंदौर। पाकिस्तान (Pakistan) से रास्ता भटककर भारत आए एक युवक को अब फिर से उसके घर भेजने के लिए भारत और पाकिस्तान की सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. इंदौर के साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट (Sign Language Expert) की मदद से इस युवक से बातचीत की गई है. इस दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि भारत के भी लगभग 22 मूकबधिर अभी भी पाकिस्तान में हैं, जिन्हें वापस भारत (India and Pakistan Agreement) लाने के प्रयास किए जाना बाकी हैं.

ज्ञानेंद्र पुरोहित ने पाकिस्तान के ईडी फाउंडेशन से की बात
साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट ज्ञानेंद्र पुरोहित और मोनिका पुरोहित से पंजाब सरकार (Punjab Government) ने संपर्क किया है. उनसे एक युवक को पाकिस्तान में रह रहे उसके परिवार से मिलाने के अभियान में मदद की बात कही है. ज्ञानेंद्र पुरोहित (Sign Language Expert Gyanendra Purohit) के द्वारा पाकिस्तान के ईडी फाउंडेशन (Pakistan ED Foundation) से वीडियो कॉल (Video Call) पर बात की गई है और निवेदन किया गया है कि गीता की तरह इस मामले में भी युवक की मदद की जाए.

युवक पर पाकिस्तान के परिवार ने जताया हक
ईडी फाउंडेशन ने जब पाकिस्तानी मीडिया (Pakistan Media) में इस युवक के नए और पुराने फोटो दिखाए हैं, तो वहां के एक परिवार ने इस युवक पर अपना हक जताया है. युवक जब 12 से 13 साल के बीच था, तब वह भारत में आया था. तब से ही वह पंजाब के एक मूक-बधिर बालगृह में है. अब उसकी उम्र 21 साल से ज्यादा हो चुकी है.

पाकिस्तान से लौटी गीता को पैरों पर खड़ा करने के लिए शासकीय नौकरी दी जाए : गैर सरकारी संगठन

2 साल पहले पंजाब सरकार ने भावनात्मक तौर पर भारत सरकार को पत्र लिखकर (Letter to Indian Government) युवक की मदद करने की बात कही. इस युवक को घर पहुंचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. पुरोहित दंपति का कहना है कि इस मामले में हर संभव कोशिश की जा रही है. पुरोहित दंपत्ति के अनुसार 14 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan Independence Day) और 15 अगस्त को भारत आजादी (India Independence Day) का जश्न मनाता है, लेकिन यदि हमारे ही देश के 22 मूकबधिर पाकिस्तान में ही रहे तो फिर किस बात की आजादी है.

गीता को पाकिस्तान से लेकर आये हैं ज्ञानेंद्र पुरोहित
बता दें आनंद मुक बधिर संस्थान के ज्ञानेंद्र पुरोहित पाकिस्तान में रह रही गीता (Indore Girl Geeta) को भारत लेकर आए थे. अब जब उन्हें भारत में फंसे पाकिस्तान के युवक के बारे में जानकारी लगी, तो उन्होंने अपने प्रयास शुरू कर दिए हैं. आने वाले दिनों में युवक को भी पाकिस्तान भेजने की भरपूर कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.