इंदौर। स्वच्छता का चौका लगा चुका इंदौर शहर पांचवीं बार स्वच्छता का पंच लगाने की तैयारी कर रहा है. इसी क्रम में निगम जन भागीदारी को बढ़ावा दे रहा है. शहर के सभी वार्डों को जीरो वेस्ट बनाने की कवायद भी इसी मुहिम के तहत की जा रही है. जिसके तहत अब इंदौर में वोट 73 को जीरो वेस्ट वार्ड बनाने का काम बोहरा समाज के साथ नगर निगम ने शुरू किया है.
बोहरा समाज की अनूठी पहल की निगमायुक्त ने भी तारीफ की है और समाज के द्वारा लोगों में लाई जा रही जागरुकता पर खुशी जाहिर की है. निगमायुक्त ने बताया कि 15 अक्टूबर तक वार्ड ना सिर्फ जागरुक करेगा बल्कि शहर के अन्य क्षेत्रों में समाज जनों को भी इसके लिए प्रेरित करेगा. इसके लिए लोगों को जानकारी भी दी जाएगी कि किस तरह गिला, सूखा कचरा अलग-अलग करके खाद बनाई जा सकती है. इस बार जिस तरह से लोगों का सकारात्मक साथ नगर निगम को मिल रहा है. उससे इंदौर पांचवी बार नंबर वन के दावे को मजबूती से रख पाएगा.