इंदौर। शहर में होने वाली मैग्नीफिसेंट मध्य प्रदेश समिट की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. समिट में करीब 900 उद्योगपतियों के शामिल होने की संभावना है. प्रदेश में व्यापक तौर पर निवेश आए, जिसके लिए कमलनाथ सरकार ने इस बार एमओयू की जगह निवेश का संकल्प पत्र का कांसेप्ट लाया गया है.
बता दें शहर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में 17 और 18 अक्टूबर को आयोजित मैग्नीफिसेंट मध्य प्रदेश को लेकर 673 उद्योगपतियों ने शामिल होने की सहमति दी है. जबकि करीब 250 उद्योगपतियों की सहमति मंगलवार तक मिलने की संभावना है.
ये उद्योगपति होंगे शामिल
फिलहाल जिन उद्योगपतियों ने अपनी सहमति दी है उनमें कुमार मंगलम बिरला, अरुण नंदा, आदित्य संघी,पुनीत डालमिया ,प्रणव अदानी ,प्रशांत रुइया ,रघुपति सिंघानिया जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.
ऐसी रहेंगी व्यवस्थाएं
कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एग्जीबिशन में 70 से अधिक कंपनियां अपने स्टॉल लगाएगी. इस दौरान 15 मिनट का ऑडियो विजुअल हॉली ग्राफिक शो भी दिखाया जाएगा. समिट में आने वाले तमाम वीआईपी और वीवीआईपी के लिए राज्य सरकार ने संपर्क अधिकारियों को तैनात किया है. इसके अलाव शहरों की प्रमुख इमारतों को विशेष लाइटिंग से सजाया जा रहा है. साथ ही शहर के तमाम मुख्य मार्गों पर नए सिरे से रंग रोगन किया जा रहा है.