इंदौर/भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए पेशाब कांड को लेकर इंदौर सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इंदौर में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने पहले तो आरोपी प्रवेश शुक्ला के पुतले को जूते चप्पलों की माला पहनाई, फिर उसे आदिवासियों के महापुरुष टंट्या मामा की प्रतिमा के समक्ष फांसी पर चढ़ाया. वहीं मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है, जहां राज्यपाल ने सहमति दे दी. वहीं सीएम शिवराज ने आरोपी पर कार्रवाई के बाद अब पीड़ित परिवार से मिलने की बात कही है.
पीड़ित परिवार से मिलेंगे सीएम: सीएम शिवराज ने पीड़ित परिवार से मिलने की बात कही है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा जबसे मैंने सीधी की घटना का वीडियो देखा. अंतर्मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है. मैं तबसे ही दशमत से मिलकर उनका दुःख बांटना चाहता था और यह विश्वास भी दिलाना चाहता था कि उनको न्याय मिलेगा. गुरुवार को उनसे और उनके परिवार से भोपाल में अपने निवास पर मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ परिवार को ढांढस बंधाऊंगा.
-
जबसे मैंने सीधी की घटना का वीडियो देखा, अंतर्मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं तबसे ही दशमत जी से मिलकर उनका दुःख बांटना चाहता था और यह विश्वास भी दिलाना चाहता था कि उनको न्याय मिलेगा।
कल उनसे और उनके परिवार से भोपाल में अपने निवास पर मिलकर अपनी संवेदनाएं…
">जबसे मैंने सीधी की घटना का वीडियो देखा, अंतर्मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 5, 2023
मैं तबसे ही दशमत जी से मिलकर उनका दुःख बांटना चाहता था और यह विश्वास भी दिलाना चाहता था कि उनको न्याय मिलेगा।
कल उनसे और उनके परिवार से भोपाल में अपने निवास पर मिलकर अपनी संवेदनाएं…जबसे मैंने सीधी की घटना का वीडियो देखा, अंतर्मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 5, 2023
मैं तबसे ही दशमत जी से मिलकर उनका दुःख बांटना चाहता था और यह विश्वास भी दिलाना चाहता था कि उनको न्याय मिलेगा।
कल उनसे और उनके परिवार से भोपाल में अपने निवास पर मिलकर अपनी संवेदनाएं…
राज्यपाल से मिलेंगे कांग्रेस विधायक: वहीं दूसरी तरफ सीधी पेशाब कांड को लेकर कांग्रेस बीजेपी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ और डॉ. गोविंद सिंह के नेतृत्व में हम सभी विधायक 10 जुलाई को राज्यपाल से मिलने जाएंगे. कहा जा रहा है कि राज्यपाल ने कांग्रेस विधायकों से मिलने के लिए समय दे दिया है. जीतू पटवारी ने कहा कि " आरोपी पर कार्रवाई हो गई, घर तोड़ दिया गया, लेकिन फरियादी लापता है, दो दिन से उसके घर पर ताला लटका हुआ है. यह शिवराज सरकार की क्या कार्रवाई है. किसी को भी फरियादी की कोई जानकारी नहीं है.
-
झूठ/भ्रम का पर्याय हैं - @ChouhanShivraj
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मध्यप्रदेश की जनता जानना चाहती है कि सीधी का फरियादी कहां है? @BJP4MP या पुलिस-प्रशासन ने उसे कहां छुपा दिया है? @PMOIndia@narendramodi pic.twitter.com/fDyXhwGIna
">झूठ/भ्रम का पर्याय हैं - @ChouhanShivraj
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 5, 2023
मध्यप्रदेश की जनता जानना चाहती है कि सीधी का फरियादी कहां है? @BJP4MP या पुलिस-प्रशासन ने उसे कहां छुपा दिया है? @PMOIndia@narendramodi pic.twitter.com/fDyXhwGInaझूठ/भ्रम का पर्याय हैं - @ChouhanShivraj
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 5, 2023
मध्यप्रदेश की जनता जानना चाहती है कि सीधी का फरियादी कहां है? @BJP4MP या पुलिस-प्रशासन ने उसे कहां छुपा दिया है? @PMOIndia@narendramodi pic.twitter.com/fDyXhwGIna
कांग्रेस गठित करेगी कमेटी: जीतू पटवारी ने कहा एमपी सरकार जनता को भ्रमित करना चाहती है. जीतू पटवारी ने कहा शिवराज और भ्रम एक दूसरे के पर्याय हैं. हर दिन वे झूठ बोलते हैं. जीतू पटवारी ने कहा हम मांग करते हैं. फरियादी को सामने लेकर आओ. जिससे पता चले कि फरियादी, अपराधी का पिता और बीजेपी क्या कह रही है. सब सामने आएगा. जिससे भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए. जीतू पटवारी ने कहा वीडी शर्मा जांच कमेटी क्यों गठित की, क्या उन्हें शिवराज सरकार की जांच पर भरोसा नहीं. लिहाजा हम राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. साथ ही जीतू पटवारी ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी एक समिति का गठन करेगी. वे सीधी जाएंगे और वहां पेशाब कांड के हर पहलू की जांच करेंगे''
इंदौर में प्रवेश शर्मा के पुतले को फांसी पर लटकाया: वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा किए गए कृत्य को लेकर प्रदेश भर में दलित समाज सहित अन्य पार्टियां विरोध कर रही है. इंदौर में आज यूथ कांग्रेस ने टंट्या मामा भील चौराहे पर आरोपी प्रवेश शुक्ला के पुतले को जूते-चप्पलों की माला पहनाकर उसे फांसी पर लटकाया. इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 'शेम शेम' के नारे भी लगाए. यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि मध्यप्रदेश में आदिवासी भाई-बहनों पर बीजेपी लोग लगातार अत्याचार करते आ रहे हैं. जिसका ताजा वाकया सीधी की घटना है.
एमपी के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन: इस दौरान आदिवासी छात्रों का कहना था कि यह वीडियो 8 दिन पुराना है. पुलिस प्रशासन 8 दिन से सोया हुआ था. कुछ समाज के वरिष्ठ लोगों ने इस वीडियो को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर आज ही आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर को गिराया. आदिवासियों का कहना है कि आप केवल मामा बनने की कोशिश कर रहे हैं और यह नाटक करते हैं, यदि आदिवासियों के हितैषी बनना चाहते हैं तो उनका पूर्ण रूप से सहयोग करें नहीं तो आने वाले चुनाव में आपका बोरिया बिस्तर आदिवासी भाई-बहन समेट देंगे. बता दें एमपी के इंदौर, सागर, रायसेन, सीधी सहित कई जिलों में बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया है.