ETV Bharat / state

Pravasi Bhartiya Sammelan लंदन से आए डॉ.संजीव अग्रवाल बोले- भारत में मेडिकल टूरिज्म की अपार संभावनाएं - भारत में मेडिकल टूरिज्म की अपार संभावनाएं

इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर तैयारियां व्यापक स्तर पर चल रही हैं. 8 जनवरी से शुरू हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में कई देशों के प्रवासी भारतीय हिस्सा लेंगे. इसी कड़ी में लंदन से आए प्रवासी भारतीय डॉ. संजीव अग्रवाल (Dr Sanjeev Agarwal of London) ने ETV भारत से खास चर्चा में कहा कि केंद्र सरकार को मेडिकल टूरिज्म को लेकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कोरोना काल के दौरान केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ की.

Pravasi Bhartiya Sammelan
भारत में मेडिकल टूरिज्म की अपार संभावनाएं
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 6:20 PM IST

भारत में मेडिकल टूरिज्म की अपार संभावनाएं

इंदौर। लंदन में रहने वाले संजीव अग्रवाल डॉक्टर हैं. वह प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मेडिकल टूरिज्म को लेकर मंच से संबोधित करेंगे. उनका कहना है कि भारत में मेडिकल टूरिज्म में काफी संभावनाएं हैं. अभी तक कई देशों के लोग भारत में इलाज करवाने के लिए आते हैं, लेकिन उन्हें किसी तरह की कोई जानकारी नहीं रहती है कि यहां पर बेस्ट डॉक्टर और बेस्ट हॉस्पिटल कौन सा है. इस सब्जेक्ट को लेकर भारत सरकार को सोचना चाहिए और मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देना चाहिए.

इंदौर में हुए विकास कार्य से खुश : डॉ. संजीव अग्रवाल का कहना है कि इंदौर में इतने विकास कार्य हुए कि लगता है कि लंदन को भी पीछे छोड़ दिया है. संजीव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरे विश्व में कोरोना पैर पसार रहा था तो भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री मोदी ने काफी सराहनीय काम किया. भारत के के आसपास की बॉर्डर को सील करने से कोरोना ज्यादा फैला नहीं फैल सका. भारत की आबादी को देखते हुए अगर कोरोना पर कंट्रोल न किया जाता तो हालात बहुत विकराल हो जाते.

कोरोना की गाइडलाइन का पालन जरूरी : डॉ. संजीव अग्रवाल ने बताया कि विश्व में जिस तरह से कोरोना फैला, उसके मुकाबले भारत में यह कंट्रोल में रहा. इसका एक मुख्य कारण केंद्र सरकार द्वारा समय रहते निर्णय लिया जाना है. वहीं जिस तरह से चीन में एक बार फिर कोरोना पैर पसार रहा है उसको लेकर उनका कहना है कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने पिछले कोरोना काल मे कदम उठाए थे, उसी तरह के कदम एक बार फिर उठाना चाहिए.

Pravasi Bharatiya Divas Meet: इंदौरवासियों के घरों में ठहर सकते हैं 200 विदेशी मेहमान

कोरोना अब सर्दी-जुकाम जैसा : अब अन्य देशों में कोरोना सर्दी-जुकाम की तरह हो गया है. तीन-चार दिन इस तरह की बीमारी रहती है और फिर खत्म हो जाती है लेकिन इससे बचने का मुख्य तरीका बचाव ही है. उन्होंने प्रवासी भारतीय सम्मेलन में को लेकर उत्साहित होकर कहा कि उनकी 8 जनवरी को मुख्यमंत्री के साथ भेंट होगी. उसके बाद 9 जनवरी को प्रधानमंत्री का उद्बोधन होगा और उसके बाद 10 जनवरी को राष्ट्रपति इस कार्यक्रम का समापन करेंगी.

भारत में मेडिकल टूरिज्म की अपार संभावनाएं

इंदौर। लंदन में रहने वाले संजीव अग्रवाल डॉक्टर हैं. वह प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मेडिकल टूरिज्म को लेकर मंच से संबोधित करेंगे. उनका कहना है कि भारत में मेडिकल टूरिज्म में काफी संभावनाएं हैं. अभी तक कई देशों के लोग भारत में इलाज करवाने के लिए आते हैं, लेकिन उन्हें किसी तरह की कोई जानकारी नहीं रहती है कि यहां पर बेस्ट डॉक्टर और बेस्ट हॉस्पिटल कौन सा है. इस सब्जेक्ट को लेकर भारत सरकार को सोचना चाहिए और मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देना चाहिए.

इंदौर में हुए विकास कार्य से खुश : डॉ. संजीव अग्रवाल का कहना है कि इंदौर में इतने विकास कार्य हुए कि लगता है कि लंदन को भी पीछे छोड़ दिया है. संजीव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरे विश्व में कोरोना पैर पसार रहा था तो भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री मोदी ने काफी सराहनीय काम किया. भारत के के आसपास की बॉर्डर को सील करने से कोरोना ज्यादा फैला नहीं फैल सका. भारत की आबादी को देखते हुए अगर कोरोना पर कंट्रोल न किया जाता तो हालात बहुत विकराल हो जाते.

कोरोना की गाइडलाइन का पालन जरूरी : डॉ. संजीव अग्रवाल ने बताया कि विश्व में जिस तरह से कोरोना फैला, उसके मुकाबले भारत में यह कंट्रोल में रहा. इसका एक मुख्य कारण केंद्र सरकार द्वारा समय रहते निर्णय लिया जाना है. वहीं जिस तरह से चीन में एक बार फिर कोरोना पैर पसार रहा है उसको लेकर उनका कहना है कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने पिछले कोरोना काल मे कदम उठाए थे, उसी तरह के कदम एक बार फिर उठाना चाहिए.

Pravasi Bharatiya Divas Meet: इंदौरवासियों के घरों में ठहर सकते हैं 200 विदेशी मेहमान

कोरोना अब सर्दी-जुकाम जैसा : अब अन्य देशों में कोरोना सर्दी-जुकाम की तरह हो गया है. तीन-चार दिन इस तरह की बीमारी रहती है और फिर खत्म हो जाती है लेकिन इससे बचने का मुख्य तरीका बचाव ही है. उन्होंने प्रवासी भारतीय सम्मेलन में को लेकर उत्साहित होकर कहा कि उनकी 8 जनवरी को मुख्यमंत्री के साथ भेंट होगी. उसके बाद 9 जनवरी को प्रधानमंत्री का उद्बोधन होगा और उसके बाद 10 जनवरी को राष्ट्रपति इस कार्यक्रम का समापन करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.