ETV Bharat / state

CM ने गाना गाकर का किया Welcome, छप्पन पर प्रवासियों ने उठाया खाने का लुत्फ, किया पौधारोपण

author img

By

Published : Jan 8, 2023, 8:37 PM IST

इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पहले दिन सीएम शिवराज ने गाना गाकर भारतीय प्रवासीयों का स्वागत किया(pravasi bharatiya sammelan in Indore). सीएम शिवराज ने 56 दुकान पहुंचे मेहमानों का आर्केस्ट्रा में गाना गाकर सम्मान किया(Indore cm shivraj sang song for nri). इसके साथ ही सीएम शिवराज ने प्रवासी भारतीयों के साथ मिलकर पौधा भी रोपा.

pravasi bharatiya sammelan in indore
सीएम ने गाना गाकर प्रवासियों का स्वागत किया
सीएम ने गाना गाकर प्रवासियों का स्वागत किया

इंदौर। जिले में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत रविवार 8 जनवरी से हो गई है. इसमें शामिल होने कई देशों की हस्तियां आई है. सम्मेलन के पहले दिन प्रवासी भारतीयों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय 56 दुकान पर प्रवासियों के सत्कार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपनी चिर परिचित स्टाइल में गाना भी गाया(pravasi bharatiya sammelan in Indore). इसके साथ ही प्रवासियों की यादों को सहेजने के लिए ग्लोबल गार्डन भी विकसित किया गया है, जहां सीएम शिवराज के साथ प्रवासी भारतीयों ने अपने अपने नाम का पौधा लगाया.

सीएम शिवराज ने गाया गाना: प्रवासी भारतीय इंदौर के 56 दुकान पहुंचे, जहां उन्होंने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद प्रवासियों का सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य लोगों ने सम्मान किया. यहां 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन के साथ मिलकर उन तमाम प्रवासी मेहमानों का स्वागत किया गया, जो इंदौर के रहवासियों के यहां ठहरे हैं. सीएम शिवराज ने सभी को शाल पहनाकर और तिलक कर सम्मान किया(Indore cm shivraj sang song for nri). इस अवसर पर आयोजित आर्केस्ट्रा में जब मुख्यमंत्री से प्रवासी भारतीयों के लिए गाना गाने का आह्वान किया, तो उन्होंने अपनी शैली में 'जिस देश में गंगा बहती है' फिल्म का गाना गाया. उन्होंने इस दौरान संकेत दिया कि, मेहमान जो हमारा होता है, वह जान से प्यारा होता है. वहीं उन्होंने अन्य प्रशंसकों की मांग पर अपना एक अन्य पसंदीदा गाना भी सभी को सुनाया.

प्रवासियों ने पौधारोपण किया

प्रवासियों ने लगाया पौधा: इंदौर में आए प्रवासियों की यादों को सहेजने के लिए यहां ग्लोबल गार्डन भी विकसित किया गया है. रविवार को इस गार्डन में वासुदेव कुटुंबकम की भावना के तहत विभिन्न देशों के प्रवासी भारतीयों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ अपने अपने नाम से पौधे भी लगाए. सैकड़ों प्रवासियों ने करीब 68 प्रजातियों के पौधे लगाए. इन पौधों को इंदौर नगर निगम द्वारा विकसित किया जाएगा, जिन्हें क्यूआर कोड के जरिए अपने-अपने देशों से प्रवासी देख भी सकेंगे(Indore pravasi bharatiya plant saplings). नगर निगम के उद्यान प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक ग्लोबल गार्डन में करीब 56 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा सीएम ने रविवार को ग्लोबल गार्डन को नमो गार्डन नाम दिया है. इस अवसर पर सीएम शिवराज ने पर्यावरण और पौधरोपण की दिशा में कार्य करने वाले पर्यावरणविद जनक पलटा और अमरीश अकेला का सम्मान भी किया.

सीएम ने गाना गाकर प्रवासियों का स्वागत किया

इंदौर। जिले में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत रविवार 8 जनवरी से हो गई है. इसमें शामिल होने कई देशों की हस्तियां आई है. सम्मेलन के पहले दिन प्रवासी भारतीयों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय 56 दुकान पर प्रवासियों के सत्कार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपनी चिर परिचित स्टाइल में गाना भी गाया(pravasi bharatiya sammelan in Indore). इसके साथ ही प्रवासियों की यादों को सहेजने के लिए ग्लोबल गार्डन भी विकसित किया गया है, जहां सीएम शिवराज के साथ प्रवासी भारतीयों ने अपने अपने नाम का पौधा लगाया.

सीएम शिवराज ने गाया गाना: प्रवासी भारतीय इंदौर के 56 दुकान पहुंचे, जहां उन्होंने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद प्रवासियों का सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य लोगों ने सम्मान किया. यहां 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन के साथ मिलकर उन तमाम प्रवासी मेहमानों का स्वागत किया गया, जो इंदौर के रहवासियों के यहां ठहरे हैं. सीएम शिवराज ने सभी को शाल पहनाकर और तिलक कर सम्मान किया(Indore cm shivraj sang song for nri). इस अवसर पर आयोजित आर्केस्ट्रा में जब मुख्यमंत्री से प्रवासी भारतीयों के लिए गाना गाने का आह्वान किया, तो उन्होंने अपनी शैली में 'जिस देश में गंगा बहती है' फिल्म का गाना गाया. उन्होंने इस दौरान संकेत दिया कि, मेहमान जो हमारा होता है, वह जान से प्यारा होता है. वहीं उन्होंने अन्य प्रशंसकों की मांग पर अपना एक अन्य पसंदीदा गाना भी सभी को सुनाया.

प्रवासियों ने पौधारोपण किया

प्रवासियों ने लगाया पौधा: इंदौर में आए प्रवासियों की यादों को सहेजने के लिए यहां ग्लोबल गार्डन भी विकसित किया गया है. रविवार को इस गार्डन में वासुदेव कुटुंबकम की भावना के तहत विभिन्न देशों के प्रवासी भारतीयों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ अपने अपने नाम से पौधे भी लगाए. सैकड़ों प्रवासियों ने करीब 68 प्रजातियों के पौधे लगाए. इन पौधों को इंदौर नगर निगम द्वारा विकसित किया जाएगा, जिन्हें क्यूआर कोड के जरिए अपने-अपने देशों से प्रवासी देख भी सकेंगे(Indore pravasi bharatiya plant saplings). नगर निगम के उद्यान प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक ग्लोबल गार्डन में करीब 56 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा सीएम ने रविवार को ग्लोबल गार्डन को नमो गार्डन नाम दिया है. इस अवसर पर सीएम शिवराज ने पर्यावरण और पौधरोपण की दिशा में कार्य करने वाले पर्यावरणविद जनक पलटा और अमरीश अकेला का सम्मान भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.