इंदौर। पुलिस में सालों से एक ही पद पर कई पुलिसकर्मी काम कर रहे हैं. अब उन पुलिसकर्मियों को विभाग प्रमोशन देने की बात कर रहा है. इंदौर पुलिस ने इस व्यवस्था को अमल में लाने की योजना बना ली है. जल्द ही ऐसे कई पुलिसकर्मियों को विभाग के द्वारा प्रमोशन दिया जाएगा.
- पुलिसकर्मी से लेकर अधिकारी की पदोन्नति
मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश में सभी जिलों में पुलिस अधिकारी की कमी को देखते हुए नए आदेश जारी है. जिसको लेकर इंदौर जिले में भी लंबे समय से पदोन्नति के लिए रुके पुलिसकर्मी से लेकर अधिकारी तक की पदोन्नति होने वाली है. जिसको लेकर आईजी इंदौर रेंज हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि जो पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी पदोन्नति की लाइन में लंबे समय से अटके हुए है. उनको रेंक के अनुसार पदोन्नत करने की कवायत के लिए पुलिस ने प्रक्रिया शुरू कर दी है.
- वेतन नहीं बढ़ेगा
पुलिसकर्मी और अधिकारियों की पदोन्नति तो होगी, लेकिन उनका वेतन में कोई बबढोत्तरी नहीं होगी. वही इंदौर जिले में इसको लेकर जल्द की पुलिसकर्मियों से लेकर थाना स्तर के अधिकारियों को जल्द पदौन्नति दी जाएगी.
- सूची बनकर तैयार
पुलिस मुख्यालय से मिले आदेशों के बाद इंदौर पुलिस ने शहर के और इंदौर रेंज के जितने भी पुलिसकर्मी है. जिनकी काफी सालों से पदोन्नति नहीं हुई है. उनकी सूची बनाकर उन्हें पुरस्कृत करने की योजना बना ली है. जल्द ही उन पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी कर दिया जाएगा.