इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए प्रशासन की टीम भी मुस्तैद है, अलग-अलग नियमों के तहत कोरोना संक्रमण के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं इंदौर पुलिस ने एक बार फिर शहरवासियों में जागरूकता लाने के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. इस कड़ी में इंदौर के एमजी रोड थाने में पदस्थ आरक्षक के द्वारा यमराज का वेश रखा गया और लोगों को समझाइश दी गई. इसके साथ ही कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई. अब देखना होगा कि पुलिसकर्मी की यह समझाइश कितनी कारगर सिद्ध होती है.
इंदौर के एमजी रोड थाने में पदस्थ आरक्षक जवाहर जादौन, यमराज की वेश में उन बाजारों में घुमे, जहां लोगों की भारी भीड़ रहती है, इसके साथ ही, उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने के उपाए भी बताए.
लॉकडाउन में भी किया था इस तरह का प्रयोग
एमजी रोड थाने में पदस्थ आरक्षक जवाहर सिंह जादौन के द्वारा इस तरह का प्रयोग लॉकडाउन के दौरान भी किया गया था. उस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों की गलियों में जाकर जवाहर ने लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक किया था. जिसके कारण कई लोगों ने आरक्षक कि इस तरह की मुहिम का स्वागत किया था और कई लोग अपने घरों से भी बाहर नहीं निकले थे. इस बार फिर आरक्षक ने इस तरह की अनूठी पहल की शुरुआत की है, तो देखना होगा कि शहरवासी इस समझाइश का किस तरह से पालन करते हैं.
गौरतलब है कि इंदौर पुलिस के द्वारा समय-समय पर इस तरह के जागरूकता अभियान चलाए जाते है. लॉक डाउन के दौरान भी विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने विभिन्न तरह के जागरूकता अभियान चलाए, और लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर समझाइश भी दी, एक बार फिर जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसको देखते हुए इंदौर पुलिस ने अपने सभी थाना प्रभारियों के साथ ही पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि वह लोगों को जागरूक करें.
एक दिन 500 से ज्यादा लोगों की कोरोना रिपोर्ट आ रही पॉजिटिव
इंदौर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा दूसरे दिन भी पांच सौ पार हो गया है. सोमवार तक की गई जांच में 565 नए पॉजिटिव मिले, जिसे मिलाकर इंदौर में कुल 38 हजार 812 पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं. आज विभिन्न क्षेत्रों में हुई तीन नई मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 738 हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है जिसका आंकड़ा 3 हजार 349 हो चुका है.
ये भी पढ़ें-क्या है नाइट कर्फ्यू वाले 8 जिलों के हाल, कहां है कोरोना के कितने मामले ?
कल 5 हजार 611 जांच सैंपल में से 5 हजार 10 नेगेटिव व 565 लोग पॉजिटिव और 32 रिपीट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएमएचओ कार्यालय से जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल चार लाख 78 हजार 303 मरीजों की जांच की जा चुकी है. अस्पतालों से 96 व 205 डिस्चार्ज हुए, इसे मिलाकर अभी कुल 34 हजार 725 डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं.
नियमों के साथ होंगे आयोजन
दरअसल कोरोना संक्रमण बढ़ने और रोजाना 500 से ज्यादा मरीजों के आने के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं, जिसमें शादी, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों में 250 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे, बारात में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे. रात 10 बजे तक ही शादी के आयोजन की अनुमति रहेगी, शव यात्रा, उठावने और जनाजे में भी अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे. रात्रि में दुकानें 8 बजे से बंद हो जाएगी, जो सुबह 6 बजे खुल सकेंगी. वहीं मास्क न पहनने पर 100 रुपए जुर्माना लगेगा और सभी आयोजकों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा.