इंदौर। कोरोना का कहर एमपी में सबसे ज्यादा इंदौर शहर में देखने को मिल रहा है यहां पर लगातार पॉजिटिव केस बढ़ते जा रहे हैं, पुलिस विभाग ने यहां पर मोर्चा संभाल लिया है. वहीं लॉकडाउन को खुलने में अभी 12 दिन शेष बचे हुए हैं. लेकिन जिस तरह से इंदौर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. उसको देखते हुए इंदौर में काफी सख्त तरीके से लॉक डाउन का पालन करवाया जा रहा है. इसलिए किसी भी क्षेत्र में कोई व्यक्ति बाहर घूमते हुए नजर ना आए उसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
वहीं कई थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में बाइक पर ही घूमते हुए नजर आ रहे हैं और जो भी व्यक्ति फालतू में घूमता नजर आ रहा है उस पर कार्रवाई भी कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों को हिदायत भी दी जा रही है. वहीं थाना प्रभारी का भी कहना है कि अपने क्षेत्रों में सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए लगातार क्षेत्र में घूमना पड़ रहा है. साथ ही जो भी फालतू घूमते नजर आ रहा है उसकी गाड़ी की हवा निकालने के साथ ही उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही.
फिलहाल इंदौर में कई क्षेत्रों में लगातार कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं तथा उस को देखते हुए इस तरह का सख्त लॉकडाउन करवाया जा रहा है.