ETV Bharat / state

इंदौर से किडनैप हुए दिल्ली के व्यापारी को पुलिस ने छुड़ाया, शराब तस्करी से जुड़ा आरोपी गिरफ्तार - इंदौर में व्यापारी का अपहरण

सोमवार को इंदौर से दिल्ली के बायो डीजल व्यापारी (Bio Diesel Dealers in Delhi) का अपहरण हो गया था. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर व्यापारी को धार जिले के कुक्षी से छुड़ा लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक शराब तस्कर (Alcohol Smuggler) को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि 25 लाख के लेनदेन के चलते व्यापारी का अपहरण किया था.

Delhi liquor merchant arrested
दिल्ली का शराब व्यापारी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 7:01 PM IST

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र (Banganga Police Station Area) में सोमवार शाम किडनैप हुए दिल्ली के बायो डीजल व्यापारी (Bio Diesel Dealers in Delhi) को मंगलवार देर रात पुलिस ने छुड़ा लिया है. मामले में क्राइम ब्रांच ने शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling) से जुड़े एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. व्यापारी के रिश्तेदारों ने इस मामले में मंगलवार को केस दर्ज कराया था. बायो डीजल व्यापारी पहले खुद भी शराब का काम करते थे, जिसे बाद में उसके बेटे ने अपने हिस्से में ले लिया था. बताया जा रहा है कि 25 लाख के लेनदेन के चलते व्यापारी का अपहरण किया था.

मुख्य आरोपी पूर्व विधायक का रिश्तेदार

पुलिस अधिक्षक आशुतोष बागरी ने बताया कि दिल्ली निवासी सिकंदर सचदेवा को घार जिले के कुक्षी की प्रिंस होटल से छुड़ा लिया. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों दिग्विजय रावत, दिनेश अलावा, करन अलावा और सुखराम कनेश को गिरफ्तार किया हैं. मुख्य आरोपी सुखराम कनेश शराब तस्कर है. वह आदिवासी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी करता है. उसका मुख्य ठिकाना अलीराजपुर है. आरोपी अलीराजपुर के पूर्व विधायक का रिश्तेदार बताया जा रहा है.

एमपी-11 कार से पुलिस को मिली लीड

एएसपी शंशिकांत कनकने के मुताबिक, अपहरण इंदौर के दीपमाला ढाबे के पास हुआ था. पुलिस ने जांच शुरू की तो ढाबे से थोड़ी दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे सफेद रंग की कार जिसका नंबर एमपी-11 एमजे - 8888 था दिखाई दिया. इस नंबर के आधार पर पुलिस ने धार ओर आसपास के जिलों की पुलिस को अलर्ट किया. पुलिस को जानकारी लगी कि अलीराजपुर के सुखराम और व्यापारी के बीच वर्षों से रूपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है. पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी.

आबकारी विभाग के नए नियम की पड़ताल! कुछ ही दुकानों पर शराब के साथ मिल रहा बिल, विक्रेता मेंटेन कर रहे रजिस्टर

शक हुआ तो किया मोबाइल बंद

आरोपी सुखराम को पकड़े जाने की शंका हुई, तो उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया. इसके बाद गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने उसे दबोच लिया. सुखराम ने जिस व्यक्ति को आखरी कॉल किया था. वह प्रिंस होटल में मौजूद था. पुलिस की दूसरी टीम ने उस होटल पर दबिश देकर सिकंदर को छुडा लिया. सुखराम ने पूछताछ में बताया कि पूर्व के व्यापार में शराब के लेनदेन के मामले में करीब 25 लाख रूपए उसे लेना थे. इसलिए उसका अपहरण कर लिया.

जबलपुर के बदमाश पप्पू अकील और शकील अहमद के 12 करोड़ के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, मकान, दुकान सब जमींदोज

ये है पूरा मामला

दिल्ली के बायो डीजल व्यापारी सिकंदर सकलेचा पार्टियों से मिलने इंदौर आए थे और देवास में भांजे की अभिलाषा होटल में ठहरे थे. उन्हें बात करने के लिए कुछ व्यापारियों ने सांवेर रोड पर बुलाया था. सोमवार को दिल्ली के व्यापारी सिंकदर सचदेवा का सुरेश आनंद निवासी अंसल टाउनशिप के सामने से अपहरण हो गया था. इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया. बुधवार को पुलिस ने धार जिले के कुक्षी से अपहरणकर्ताओं के चुंगल से सिकंदर को छुड़वाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र (Banganga Police Station Area) में सोमवार शाम किडनैप हुए दिल्ली के बायो डीजल व्यापारी (Bio Diesel Dealers in Delhi) को मंगलवार देर रात पुलिस ने छुड़ा लिया है. मामले में क्राइम ब्रांच ने शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling) से जुड़े एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. व्यापारी के रिश्तेदारों ने इस मामले में मंगलवार को केस दर्ज कराया था. बायो डीजल व्यापारी पहले खुद भी शराब का काम करते थे, जिसे बाद में उसके बेटे ने अपने हिस्से में ले लिया था. बताया जा रहा है कि 25 लाख के लेनदेन के चलते व्यापारी का अपहरण किया था.

मुख्य आरोपी पूर्व विधायक का रिश्तेदार

पुलिस अधिक्षक आशुतोष बागरी ने बताया कि दिल्ली निवासी सिकंदर सचदेवा को घार जिले के कुक्षी की प्रिंस होटल से छुड़ा लिया. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों दिग्विजय रावत, दिनेश अलावा, करन अलावा और सुखराम कनेश को गिरफ्तार किया हैं. मुख्य आरोपी सुखराम कनेश शराब तस्कर है. वह आदिवासी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी करता है. उसका मुख्य ठिकाना अलीराजपुर है. आरोपी अलीराजपुर के पूर्व विधायक का रिश्तेदार बताया जा रहा है.

एमपी-11 कार से पुलिस को मिली लीड

एएसपी शंशिकांत कनकने के मुताबिक, अपहरण इंदौर के दीपमाला ढाबे के पास हुआ था. पुलिस ने जांच शुरू की तो ढाबे से थोड़ी दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे सफेद रंग की कार जिसका नंबर एमपी-11 एमजे - 8888 था दिखाई दिया. इस नंबर के आधार पर पुलिस ने धार ओर आसपास के जिलों की पुलिस को अलर्ट किया. पुलिस को जानकारी लगी कि अलीराजपुर के सुखराम और व्यापारी के बीच वर्षों से रूपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है. पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी.

आबकारी विभाग के नए नियम की पड़ताल! कुछ ही दुकानों पर शराब के साथ मिल रहा बिल, विक्रेता मेंटेन कर रहे रजिस्टर

शक हुआ तो किया मोबाइल बंद

आरोपी सुखराम को पकड़े जाने की शंका हुई, तो उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया. इसके बाद गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने उसे दबोच लिया. सुखराम ने जिस व्यक्ति को आखरी कॉल किया था. वह प्रिंस होटल में मौजूद था. पुलिस की दूसरी टीम ने उस होटल पर दबिश देकर सिकंदर को छुडा लिया. सुखराम ने पूछताछ में बताया कि पूर्व के व्यापार में शराब के लेनदेन के मामले में करीब 25 लाख रूपए उसे लेना थे. इसलिए उसका अपहरण कर लिया.

जबलपुर के बदमाश पप्पू अकील और शकील अहमद के 12 करोड़ के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, मकान, दुकान सब जमींदोज

ये है पूरा मामला

दिल्ली के बायो डीजल व्यापारी सिकंदर सकलेचा पार्टियों से मिलने इंदौर आए थे और देवास में भांजे की अभिलाषा होटल में ठहरे थे. उन्हें बात करने के लिए कुछ व्यापारियों ने सांवेर रोड पर बुलाया था. सोमवार को दिल्ली के व्यापारी सिंकदर सचदेवा का सुरेश आनंद निवासी अंसल टाउनशिप के सामने से अपहरण हो गया था. इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया. बुधवार को पुलिस ने धार जिले के कुक्षी से अपहरणकर्ताओं के चुंगल से सिकंदर को छुड़वाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Sep 29, 2021, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.