ETV Bharat / state

इंदौर: पुलिस ने 100 लोगों के खिलाफ किया कर्फ्यू उल्लंघन का केस दर्ज

सराफा पुलिस ने शनिवार को भीड़ इकट्ठा कर उनका विरोध करने के मामले में करीब 100 लोगों के खिलाफ कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है.

Sarafa police station
सराफा पुलिस थाना
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 7:33 AM IST

इंदौर। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू लगाया है. इस दौरान पुलिस भी लोगों से सख्ती से कोरोना कर्फ्यू का पालन करवा रही है. सराफा पुलिस जब दौरे पर निकली, तो कुछ लोगों ने उनका विरोध किया और जमकर हंगामा करने की कोशिश की. मामले में पुलिस ने 100 लोगों के खिलाफ कर्फ्यू उल्लंघन के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

फैली अफवाह के कारण लोगों ने किया विरोध

सराफा थाना प्रभारी सुनील शर्मा के अनुसार शनिवार को सुभाष चौक होते हुए जामा मस्जिद इलाके में पुलिस और प्रशासन की टीम भ्रमण करने पहुंची थी. इस दौरान किसी शरारती तत्व ने अफवाह फैला दी कि पुलिस मुस्लिम समाज के लोगों को पकड़ने आई है और कुछ लोगों को पकड़ा भी है. यह सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए और विरोध करने लगे. अधिकारियों ने उन्हें समझाइश दी और बताया कि हम सिर्फ भ्रमण कर रहे हैं, यहां किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. हालांकि भीड़ में शामिल कुछ शरारती तत्व ने पुलिस अधिकारियों से बहस करने की भी कोशिश की. जैसे-तैसे सभी को समझाकर घरों की ओर रवाना किया. वहीं, मामले में लगभग 100 लोगों के खिलाफ कर्फ्यू के उल्लंघन का केस दर्ज किया है.

पुलिस पहले भी दर्ज कर चुके हैं ऐसे मामले
पुलिस के द्वारा इस तरह के मामलों में पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने वीडियोग्राफी भी करवाई है. उसी के आधार पर पुलिस ने 100 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. वहीं पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही इस पूरे मामले में संबंधित लोगों को गिरफ्तार भी किया जाएगा.

इंदौर। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू लगाया है. इस दौरान पुलिस भी लोगों से सख्ती से कोरोना कर्फ्यू का पालन करवा रही है. सराफा पुलिस जब दौरे पर निकली, तो कुछ लोगों ने उनका विरोध किया और जमकर हंगामा करने की कोशिश की. मामले में पुलिस ने 100 लोगों के खिलाफ कर्फ्यू उल्लंघन के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

फैली अफवाह के कारण लोगों ने किया विरोध

सराफा थाना प्रभारी सुनील शर्मा के अनुसार शनिवार को सुभाष चौक होते हुए जामा मस्जिद इलाके में पुलिस और प्रशासन की टीम भ्रमण करने पहुंची थी. इस दौरान किसी शरारती तत्व ने अफवाह फैला दी कि पुलिस मुस्लिम समाज के लोगों को पकड़ने आई है और कुछ लोगों को पकड़ा भी है. यह सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए और विरोध करने लगे. अधिकारियों ने उन्हें समझाइश दी और बताया कि हम सिर्फ भ्रमण कर रहे हैं, यहां किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. हालांकि भीड़ में शामिल कुछ शरारती तत्व ने पुलिस अधिकारियों से बहस करने की भी कोशिश की. जैसे-तैसे सभी को समझाकर घरों की ओर रवाना किया. वहीं, मामले में लगभग 100 लोगों के खिलाफ कर्फ्यू के उल्लंघन का केस दर्ज किया है.

पुलिस पहले भी दर्ज कर चुके हैं ऐसे मामले
पुलिस के द्वारा इस तरह के मामलों में पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने वीडियोग्राफी भी करवाई है. उसी के आधार पर पुलिस ने 100 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. वहीं पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही इस पूरे मामले में संबंधित लोगों को गिरफ्तार भी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.