इंदौर। शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एतिहात के तौर पर पांच थानों की पुलिस को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है.
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया, लेकिन परिजनों के गुस्से को देखते हुए एतिहात के तौर पर पांच थानों की पुलिस को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है. वहीं आला अधिकारियों ने थाना प्रभारी सहित पुलिस बल को सख्त चेतावनी दी है कि, कुछ गड़बड़ होती है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.