ETV Bharat / state

चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान, PPE किट पहनकर गुंडों को किया गिरफ्तार - indore police ppe kit news

लॉकडाउन के बाद इंदौर में लगातार चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसको देखते हुए इंदौर पुलिस ने क्षेत्रीय गुंडों की धरपकड़ के लिए अभियान की शुरुआत की है. इसी अभियान के तहत छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की पुलिस ने कई कुख्यात गुंडों के घर पर दबिश दी और उन्हें पकड़कर समझाइश दी.

campaign to arrest thieves
PPE किट पहनकर गुंडों की धरपकड़
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 1:27 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 8:18 AM IST

इंदौर। लॉकडाउन के बाद से इंदौर में चोरी और लूट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों इंदौर IG ने पुलिस कंट्रोल रूम में अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्रीय गुंडों की धरपकड़ के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए थे. इन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए छत्रीपुरा पुलिस ने भी अपने क्षेत्र में अभियान चलाया और कई गुंडों की धरपकड़ की.

PPE किट पहनकर गुंडों की धरपकड़

PPE किट में दिखे पुलिसकर्मी

इंदौर IG के निर्देशों पर काम करते हुए पूरे इंदौर के थाना प्रभारी क्षेत्रीय गुंडों की धरपकड़ में जुटे हुए हैं. इसी तरह का एक अभियान इंदौर की छत्रीपुरा पुलिस ने भी अपने क्षेत्र में चलाया. छत्रीपुरा पुलिस ने अपने क्षेत्र के कुख्यात गुंडों की धरपकड़ की. बता दें पुलिस जब गुंडों की धरपकड़ करने गई थी तो PPE किट पहनी हुई थी, जिससे रहवासियों को लगा कि डॉक्टरों का दल जांच करने पहुंचा है, इस वजह से क्षेत्रीय गुंडे भागे नहीं और उन्हें पुलिस ने आसानी से पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें- नगर निगम ने 8 हजार पथकर विक्रेताओं का किया सर्वे, शासन की योजनाओं का मिलेगा लाभ

बता दें, इंदौर पुलिस पूरे शहर में इस तरह का अभियान चला रही है. वहीं गुंडों को पकड़कर उन्हें समझाइश दी जा रही है और जिनके अपराध का ग्राफ लगातार सामने आ रहा है, उन गुंडों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है. जब से लॉकडाउन खुला है तब से ही अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी और लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसलिए बढ़ते हुए चोरी और लूट के ग्राफ को देखते हुए IG ने अधिकारियों को गुंडों की धरपकड़ के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों के लिस्टेड गुंडों की धरपकड़ की योजना में जुटे हुए हैं.

इंदौर। लॉकडाउन के बाद से इंदौर में चोरी और लूट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों इंदौर IG ने पुलिस कंट्रोल रूम में अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्रीय गुंडों की धरपकड़ के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए थे. इन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए छत्रीपुरा पुलिस ने भी अपने क्षेत्र में अभियान चलाया और कई गुंडों की धरपकड़ की.

PPE किट पहनकर गुंडों की धरपकड़

PPE किट में दिखे पुलिसकर्मी

इंदौर IG के निर्देशों पर काम करते हुए पूरे इंदौर के थाना प्रभारी क्षेत्रीय गुंडों की धरपकड़ में जुटे हुए हैं. इसी तरह का एक अभियान इंदौर की छत्रीपुरा पुलिस ने भी अपने क्षेत्र में चलाया. छत्रीपुरा पुलिस ने अपने क्षेत्र के कुख्यात गुंडों की धरपकड़ की. बता दें पुलिस जब गुंडों की धरपकड़ करने गई थी तो PPE किट पहनी हुई थी, जिससे रहवासियों को लगा कि डॉक्टरों का दल जांच करने पहुंचा है, इस वजह से क्षेत्रीय गुंडे भागे नहीं और उन्हें पुलिस ने आसानी से पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें- नगर निगम ने 8 हजार पथकर विक्रेताओं का किया सर्वे, शासन की योजनाओं का मिलेगा लाभ

बता दें, इंदौर पुलिस पूरे शहर में इस तरह का अभियान चला रही है. वहीं गुंडों को पकड़कर उन्हें समझाइश दी जा रही है और जिनके अपराध का ग्राफ लगातार सामने आ रहा है, उन गुंडों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है. जब से लॉकडाउन खुला है तब से ही अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी और लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसलिए बढ़ते हुए चोरी और लूट के ग्राफ को देखते हुए IG ने अधिकारियों को गुंडों की धरपकड़ के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों के लिस्टेड गुंडों की धरपकड़ की योजना में जुटे हुए हैं.

Last Updated : Jun 17, 2020, 8:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.