इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ विभिन्न हॉस्पिटलों में बेड की कमी लगातार बनी हुई है. इसी कमी को देखते हुए इंदौर पुलिस ने एक अनूठी पहल की है, जहां पुलिसकर्मियों के लिए बेड की व्यवस्था की गई.
पुलिस विभाग द्वारा पुलिस लाइन में 12 बेड का एक कोविड सेंटर तैयार किया गया है, जिसको आईजी के निरीक्षण के बाद मंगलवार यानी आज से शुरू किया जाएगा. इस सेंटर को पुलिस अधिकारियों से लेकर पुलिस जवानों और उनके परिजनों को अस्पतालों में बेड उपलब्ध कराए जायेंगे, ताकि उन्हें प्राथमिक उपचार मिल सकें. जैसे ही अस्पतालों में बेड की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी, वैसे ही मरीज को सेंटर से अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.
ग्वालियर: जिला अस्पताल में बेड की कमी पर बोले कलेक्टर, नहीं होने देंगे स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी
फिलहाल पुलिसकर्मियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग ने डीआरपी लाइन स्थित एक हॉस्पिटल में तमाम सुविधाएं की है, जहां पर प्राथमिक तौर पर पुलिसकर्मियों को इलाज उपलब्ध करवाया जाएगा.