इंदौर। कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रही पुलिस शहरवासियों की मदद के लिए दिन-रात जुटी हुई है. इसी तरह का एक अनोखा काम राउ पुलिस ने किया. पुलिस ने एक गर्भवती महिला का जन्मदिन मनाया. केक काटकर उन्हें गिफ्ट भी दिया, जिसे देखकर महिला काफी खुश नजर आई.
पुलिस को इस महामारी में जहां कोरोना योद्धा कहा जा रहा है. वहीं पुलिस जवानों द्वारा ऐसे नेक काम किए जा रहे है. पुलिस हर संभव मदद कर रही है, जिससे आम जनता को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान 6 मई यानि बुधवार को गर्भवती महिला का जन्मदिन मनाया. केक काटकर बधाई भी दी.
टीआई दिनेश वर्मा ने बताया कि सुबह महिला के पति रंजीत सिंह का वाट्सएप पर मैसेज आया था कि उनकी पत्नी गर्भवती है और लॉकडाउन के चलते वो अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात हैं. जाहिर है कि वो घर जाकर पत्नी का जन्मदिन नहीं मना सकते, जिसकी वजह से उन्होंने पुलिस जवानों को जन्मदिन मनाने और केक काटने की बात कही.
उन्होंने बताया कि आयुष्मान अपार्टमेंट किशनगंज थाने में आता है. मैसेज मिलते ही टीआई अपनी टीम ने पहले केक की व्यवस्था की. उसके बाद गाड़ियों पर बलून लगाकर घर पहुंचे, जहां केक कटवाकर उन्हें बधाई दी गई. साथ ही सुरक्षित रहने की दुआ की.
लॉकडाउन के बीच जहां पुलिस ड्यूटी पर तैनात होकर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे है, ताकि संक्रमण का खतरा ना हो सकें, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा इस तरह के किए गए काम सराहनीय है.