इंदौर। जिले में कोरोना काल में 50 से ज्यादा मोबाइल लूटने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को विजय नगर पुलिस ने पकड़ा है. इनसे लूटी हुई सोने की चेन भी मिली है. 100 से ज्यादा लुटे हुए मोबाइल इन्होंने सीहोर के एक व्यापारी को भी सस्ते दाम में बेचे थे. वहीं व्यापारी इंदौर के डॉलर मार्केट में उन मोबाइल को बेच देता था. फिर वहीं मोबाइल नेपाल पहुंचा दिए जाते थे. पुलिस ने शहर के मोबाइल व्यापारी को भी पकड़ लिया है.
आरोपियों से 25 मोबाइल भी बरामद
यह लोग C21 मॉल के पीछे PU4 बिल्डिंग के पास स्थित NRK बिजनेस पार्क के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में डकैती डालने की योजना बना रहे थे लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में 5 मोबाइल चोर गिरोह के सदस्य हैं तो एक व्यापारी भी शामिल है आरोपियों से 25 मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किए हैं.
इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस के हत्थे चढ़े पांच मोबाइल चोर
गांजा चरस और ब्राउन शुगर का आदी था आरोपी
पकड़े गए आरोपी नितिन तिवारी, लोकेंद्र मनिया, अमन नरवरिया विकास नरवरिया, सुलेमान उर्फ प्रिंस साहनी और संजय जयसवाल से पूछताछ की जा रही है, यह गिरोह कर्फ्यू में दवा लेने जा रहे लोगों को टारगेट करते थे. चोरी की बाइक से उनका पीछा कर उनसे मोबाइल लूट लेते थे. 7 दिन से हुई सख्ती के कारण इनके पैसे खत्म हो गए थे. सभी आरोपी गांजा चरस और ब्राउन शुगर के आदी हैं. इसी नशे की लत में इन्होंने सीहोर के व्यापारी को इंदौर बुलाकर शोरूम में डाका डालने की प्लानिंग की थी लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है.