इंदौर। अयोध्या फैसले को लेकर जहां विभिन्न समुदायों ने एकता और अमन चैन की अपील की जा रही है. वहीं इंदौर का एक युवक लगातार फेसबुक पर भड़काऊ मैसेज की पोस्ट कर रहा था. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.
मामला इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र है. एक युवक ने शिकायत की थी एक व्यक्ति लगातार अपने फेसबुक आईडी से अयोध्या फैसले को लेकर भड़काऊ मैसेज की पोस्ट कर रहा है. मामला सामने आने के बाद पुलिस युवक को पकड़ने पहुंची. लेकिन आरोपी जितेंद्र चौहान वहां से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस योजना बनाकर पीथमपुर से गिरफ्तार किया है.
जितेंद्र चौहान एक टायर फैक्ट्री में काम करता है. बताया जा रहा है कि जितेंद्र चौहान नामक व्यक्ति है. पूर्व में किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ था, लेकिन उसकी हरकतों के कारण उसे पार्टी ने बाहर कर दिया. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.