इंदौर। पुलिस लगातार अवैध शराब के कारोबारियों की धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर की राजेंद्र नगर पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार कर रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया और उसके पास से 17 पेटी अवैध शराब भी जब्त की है. फिलहाल पकड़ी गई महिला से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
आपको बता दें, राजेंद्र नगर पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में रहने वाली एक महिला बसंती बाई क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा कर रही है इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश डाली. इस दौरान उसके वहां पर 17 पेटी देशी शराब भी मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं पकड़ी गई महिला के परिवार के अन्य सदस्य भी अवैध शराब के धंधे से जुड़े रहे हैं और उन पर भी समय-समय पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
फिलहाल, पकड़ी गई महिला से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है, वहीं पुलिस उसे यह पूछताछ में जुटी हुई है कि यह महिला अत्यधिक मात्रा में अवैध शराब कहां से लेकर आती थी और किन लोगों को बेचती थी वहीं आने वाले समय में इस पूरे मामले में कई और खुलासे हो सकते हैं.