इंदौर। राजेन्द्र नगर पुलिस ने एक ऐसी गैंग के दो सदस्यों को हिरासत में लिया है, जिनके पास से कुल 76 मोबाइल जब्त किए गए हैं. बता दें, पकड़ाए आरोपियों में विष्णु ओझा एरोड्रम थाना क्षेत्र तो दूसरा आरोपी रवि रावजी बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में चोरी के मोबाइल बेचने के लिए यह दो युवक घूम रहे हैं, जिस पर पुलिस ने टीम गठित करते हुए दोनों युवकों को धर दबोचा, और इनके पास से मोबाइल भी बरामद किए.
मोबाइल सम्बंधित पूछताछ में दोनों ही युवक आनाकानी करने लगे जिसके बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर दोनों युवकों के घर में तलाशी ली तो घर में से पुलिस को कुल 71 मोबाइल मिले, इसके बाद अन्य जगह तलाशी लेने पर पुलिस को कुछ और मोबाइल मिले ,इस तरह से पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से कुल 76 मोबाइल जब्त किए.
ये भी पढ़े-आचार संहिता के दौरान सड़क निर्माण करना ठेकेदार को पड़ा महंगा, तीन साल के लिए ब्लैक लिस्ट
गौरतलब है कि यह दोनों युवक चोरी के मोबाइल के पार्ट्स अलग-अलग कर अलग अलग दुकानदारों को बेचकर आसानी से बेचकर मुनाफा कमाते थे. फिलहाल पकड़ाए दोनों ही युवकों के बारे में जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पुलिस को अनुमान है कि इंदौर के जेल रोड और डालर मार्केट के कुछ व्यापारी इन युवकों के संपर्क में निश्चित तौर पर होंगे, क्योंकि पिछली दफा भी जब इंदौर पुलिस ने आईआईएम व अन्य तरह के फर्जीवाड़े में शिकंजा कसा था, तो डॉलर मार्केट सहित जेल रोड के कई व्यापारी उस कार्रवाई की जद में आए थे, अब एक बार फिर दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है और पुलिस का अनुमान है कि जल्दी कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं.
इंदौर का डॉलर मार्केट और जेल रोड मोबाइल के लिए पूरे प्रदेश में फेमस है और जहां पर बड़ी संख्या में कुछ व्यापारियों के द्वारा चोरी व लूट के मोबाइल की खरीद भी की जाती है. वहीं एक बार फिर इतनी बड़ी तादाद में पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन जब्त किए हैं तो निश्चित तौर पर एक बार फिर इंदौर पुलिस इन मार्केट में मौजूद व्यापारियों पर शिकंजा कर सकती है, जो इस तरह से अनैतिक काम करते हैं.