इंदौर। 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने 30 घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाला आरोपी उसी कैंपस का रहने वाला है जिसमें बच्ची रहती थी.
रविवार देर रात बीमा अस्पताल परिसर स्थित खेत में बनी झोपड़ी में रहने वाली 4 साल की मासूम बच्ची अपने माता-पिता के पास सोते समय अचानक गायब हो गई थी. रात को ही परिजनों ने पुलिस को बच्ची के गायब होने की जानकारी दे दी थी. सुबह तलाशी के समय पुलिस को बच्ची का लोवर खेत में ही पड़ा मिल गया था.
इसके बाज जांच में जुटी पुलिस को उसके साथ किसी तरह की अनहोनी की आशंका हो गई थी. दिनभर बच्ची की तलाश करने के बाद रात में उसका शव खेत परिसर में बने कुंए में मिला था. जिसके बाद पुलिस को खेत परिसर में ही रहने वाले किसी व्यक्ति पर शक और अधिक गहरा गया. 30 लोगों से कड़ाई से पूछताछ के बाद पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी शराब पीने के बाद झोपड़ी में सोया था. जब देर रात उसकी नींद खुली तो वह सीधे बच्ची के झोपड़ी में गया और उसे उठाकर वहां से ले गया. फिर उसने खेत में ही बच्ची का मुंह बंद कर उसके साथ दरिंदगी की. उसके बाद बच्ची का गला घोंटकर उसका शव खेत परिसर में बने कुंए में फेंक दिया.
इतना ही नहीं आरोपी सुबह से ही पुलिस के साथ बच्ची की तलाश में जुटा रहा. दोपहर में काम पर चला गया, लेकिन जब शाम को लौट कर आया तो पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, जहां उसने वारदात करना कबूल किया. आरोपी के बच्चे और मृत बच्ची साथ में ही खेला करते थे. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी बच्ची पर कभी बुरी नजर नहीं थी, लेकिन उस दिन ऐसा क्यों हुआ वह खुद नहीं समझ सका.