ETV Bharat / state

पुलिस पर पथराव, आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस - किशनपुरा क्षेत्र

उज्जैन के माधवनगर थाना पुलिस को 5 महीने बाद बड़ी सफलता हाथ लगी. दरअसल पुलिस और प्रशासन एक मकान को कब्जे में लेने पहुंची, जहां परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर पथराव किया. जिसके बाद पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद परिवार के 4 सदस्यों को हिरासत में लिया, जिसमें से 2 लोग फरार हैं और साथ ही मकान पर कब्ज़ा किया.

Police arrested the accused and took out a procession
आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 7:43 PM IST

उज्जैन। जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र के मक्सी रोड स्थित किशनपुरा क्षेत्र में एक मकान को कब्जे में लेने के लिए पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम पहुंची. जहां मकान में रहने वाले परिवार ने पुलिस प्रशासन पर पथराव कर दिया. वहीं कब्जे की ये कार्रवाई कोर्ट के निर्देश पर की गयी थी.

आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस

बता दें कि यहां रहने वाले दयाराम गोमे ने साल 2004 में एसबीआई बैंक से डेढ़ लाख रुपए का लोन लिया था, जिसे वो समय पर भर नहीं पाया, वहीं बैंक का न्यायालयीन कार्रवाई के तहत मकान को कुर्क करने के आदेश जारी हुए. जब टीम मकान पर कब्जा लेने पहुंची तो यहां रह रहे दयाराम गोमे और उसके दोनो बेटे चंदन और आनंद, पत्नी व बेटी ने पुलिस पर पथराव कर दिया और साथ ही दरवाजे पर ताला लगाकर पूरा परिवार छत पर पहुंच गया, जहां पहले आग लगाई और फिर उसके बाद पुलिस प्रशासन पर पथराव किया. जिसमें एएसआई और दो जवान घायल भी हो गए.

मामला बिगड़ता देख भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आंसू गैस के गोले छोड़े और साथ ही वज्र वाहन और एक दमकल से पानी की तेज बौछारे छोड़ी गई. इस उत्पात का ये घटनाक्रम करीब तीन घंटे तक चलता रहा और इस बीच मक्सी रोड में जाम लग गया, इसी दौरान परिवार के 2 लोग भाग निकलने में कामयाब हो गए. हालांकि परिवार के 4 सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और चार घंटे की मशक्कत के बाद प्रशासन की टीम ने मकान पर कब्ज़ा भी किया. जिसके बाद सड़क किनारे अतिक्रमण को सख्ती के साथ हटाया गया.

उज्जैन। जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र के मक्सी रोड स्थित किशनपुरा क्षेत्र में एक मकान को कब्जे में लेने के लिए पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम पहुंची. जहां मकान में रहने वाले परिवार ने पुलिस प्रशासन पर पथराव कर दिया. वहीं कब्जे की ये कार्रवाई कोर्ट के निर्देश पर की गयी थी.

आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस

बता दें कि यहां रहने वाले दयाराम गोमे ने साल 2004 में एसबीआई बैंक से डेढ़ लाख रुपए का लोन लिया था, जिसे वो समय पर भर नहीं पाया, वहीं बैंक का न्यायालयीन कार्रवाई के तहत मकान को कुर्क करने के आदेश जारी हुए. जब टीम मकान पर कब्जा लेने पहुंची तो यहां रह रहे दयाराम गोमे और उसके दोनो बेटे चंदन और आनंद, पत्नी व बेटी ने पुलिस पर पथराव कर दिया और साथ ही दरवाजे पर ताला लगाकर पूरा परिवार छत पर पहुंच गया, जहां पहले आग लगाई और फिर उसके बाद पुलिस प्रशासन पर पथराव किया. जिसमें एएसआई और दो जवान घायल भी हो गए.

मामला बिगड़ता देख भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आंसू गैस के गोले छोड़े और साथ ही वज्र वाहन और एक दमकल से पानी की तेज बौछारे छोड़ी गई. इस उत्पात का ये घटनाक्रम करीब तीन घंटे तक चलता रहा और इस बीच मक्सी रोड में जाम लग गया, इसी दौरान परिवार के 2 लोग भाग निकलने में कामयाब हो गए. हालांकि परिवार के 4 सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और चार घंटे की मशक्कत के बाद प्रशासन की टीम ने मकान पर कब्ज़ा भी किया. जिसके बाद सड़क किनारे अतिक्रमण को सख्ती के साथ हटाया गया.

Last Updated : Mar 14, 2020, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.