इंदौर। लसूड़िया थाने में 2014 में जिस जमीन का लेनदेन हुआ था. उस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. धोखाधड़ी की शिकायत 2016 में दर्ज हुई थी. 5 साल बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है.
2016 में फरियादी ने किया था केस दर्ज
पीड़ित ने 2014 में थाना क्षेत्र की एक जमीन को लेकर लेनदेन किया था, इसमें फरियादी ने करीब 1 करोड़ रुपए जमीन मालिक मोहम्मद इकबाल को दिया था, लेकिन जमीन की कुल कीमत एक करोड़ 27 लाख रुपए की बताई गई थी, जिसमें से 27 लाख रुपए देना बाकी था. पीड़ित जब 27 लाख रुपए देने आरोपी मालिक के पास गया, तो आरोपी ने पैसे लेने से इंकार कर दिया. उसने पीड़ित से कहा कि अब उसे जमीन नहीं बेचनी है. इसी को लेकर पीड़ित फरियादी ने 2016 में जमीन मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया. मामले में करीब 5 साल बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
दूसरे की जमीन को अपना बताकर युवती से ऐंठे पांच लाख रुपये, मामला दर्ज
जमीन से जुड़ा हुआ पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इंदौर से कई भू-माफियाओं के मामले आ चुके हैं. वहीं, पुलिस भी मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है.