इंदौर। आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की तर्ज पर विजय नगर थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ में जुट गई है. (fraud in indore)
आरोपी ऐसे करते थे ठगी
दरअसल, पुलिस को पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि विजय नगर थाना इलाके में कुछ लड़कों ने मिलकर ठगी का अनोखा तरीका अपनाया है. आरोपी लड़की की आवाज में बातकर लोगों से ठगी करते थे. पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर बुधवार को छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. (dream girl in indore)
100 से अधिक लोगों को किया शिकार
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अभी तक 100 से अधिक लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं. वहीं अब तक 10 लाख रुपये से अधिक की रकम को ठग चुके हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी भी पीड़ित ने शिकायत नहीं दी है.
जानें जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को पहले रावण और अब क्यों कहा चापलूस ?
आरोपियों ने बताया कि वह एक एप के माध्यम से लड़कियों की तरह लोगों से अश्लील बात करते हैं और उन्हें अपने जाल में फंसाते हैं. जब कोई व्यक्ति जाल में फंस जाता था, तो उससे वीडियो कॉल कर उसकी रिकॉर्डिंग कर लेते थे. इसके बाद आरोपी पीड़ितों से धन की उगाही करते थे. डीसीपी सम्पत उपाध्यय का कहना है कि यह एक बड़ा गिरोह हो सकता है कि इस मामले में जांच की जा रही है.