ETV Bharat / state

इंदौर के दो अलग-अलग इलाकों में सटोरियों पर पुलिस की दबिश, IPL मैच पर लगा रहे थे सट्टा - Police rage on bookies

इंदौर में पुलिस ने दो अलग-अलग थाना इलाकों में IPL मैच पर सट्टा लगाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से कई हजार रुपए नकद और लाखों की पर्चियां और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त किए हैं.

Police rage on bookies
सटोरियों पर पुलिस की दबिश
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 1:46 PM IST

इंदौर। जिले में पुलिस लगातार IPL मैच पर सट्टा लगाने वाले आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी कड़ी में मंगलवार को शहर की दो अलग-अलग थाना पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से हजारों रुपए और लाखों रुपए की सट्टे की पर्चियां बरामद की है. इसके अलावा मौके से कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

सटोरियों पर पुलिस की दबिश

तुकोगंज पुलिस ने गिरफ्तार किए सट्टेबाज

पहली कार्रवाई इंदौर की तुकोगंज पुलिस ने की है. तुकोगंज पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ लोग IPL मैच पर सट्टा लगा रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र की ही एक मल्टीबिल्डिंग पर दबिश दी, और वहां से कुछ लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने जब उनसे सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने कबूला कि वह IPL मैचों पर लगने वाले सट्टे का कामकाज करते हैं. इसके बाद पुलिस ने उनके पास से हजारों रुपए नकद, लाखों रुपए के हिसाब की सट्टे की पर्चियां और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किए हैं.

ये भी पढ़ें- ग्वालियर: बीजेपी के पोस्टरों से सिंधिया हो रहे गायब, सिर्फ समर्थक और प्रत्याशी आ रहे नजर

खजराना पुलिस ने भी की कार्रवाई

दूसरी कार्रवाई इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की है. जहां खजराना पुलिस को सूचना मिली थी, कि कुछ लोग खजराना क्षेत्र में भी सट्टे का कामकाज कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 12 मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट सहित कई दस्तावेज जब्त किए हैं. वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने सात हजार रुपए नकद भी जब्त किए हैं.

पिछले 15 दिनों में पुलिस IPL मैंचों में सट्टा लगाने वाले कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इंदौर। जिले में पुलिस लगातार IPL मैच पर सट्टा लगाने वाले आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी कड़ी में मंगलवार को शहर की दो अलग-अलग थाना पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से हजारों रुपए और लाखों रुपए की सट्टे की पर्चियां बरामद की है. इसके अलावा मौके से कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

सटोरियों पर पुलिस की दबिश

तुकोगंज पुलिस ने गिरफ्तार किए सट्टेबाज

पहली कार्रवाई इंदौर की तुकोगंज पुलिस ने की है. तुकोगंज पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ लोग IPL मैच पर सट्टा लगा रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र की ही एक मल्टीबिल्डिंग पर दबिश दी, और वहां से कुछ लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने जब उनसे सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने कबूला कि वह IPL मैचों पर लगने वाले सट्टे का कामकाज करते हैं. इसके बाद पुलिस ने उनके पास से हजारों रुपए नकद, लाखों रुपए के हिसाब की सट्टे की पर्चियां और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किए हैं.

ये भी पढ़ें- ग्वालियर: बीजेपी के पोस्टरों से सिंधिया हो रहे गायब, सिर्फ समर्थक और प्रत्याशी आ रहे नजर

खजराना पुलिस ने भी की कार्रवाई

दूसरी कार्रवाई इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की है. जहां खजराना पुलिस को सूचना मिली थी, कि कुछ लोग खजराना क्षेत्र में भी सट्टे का कामकाज कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 12 मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट सहित कई दस्तावेज जब्त किए हैं. वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने सात हजार रुपए नकद भी जब्त किए हैं.

पिछले 15 दिनों में पुलिस IPL मैंचों में सट्टा लगाने वाले कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.