इंदौर। शहर में नकली पुलिसकर्मी बनकर किराना कारोबारी के साथ ठगी करने वाले युवक को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने लगी तो आरोपी पुलिस के सामने रौब झाड़ने लगा. जिसके बाद खजराना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी से पूछताछ जारी है.
जानकारी के मुताबिक खजराना थाना क्षेत्र के एक किराना दुकान में 1 जनवरी को आरोपी सचिन मुकाती खरीदारी करने पहुंचा. उसने वहां से करीब 1,30,000 का माल खरीदने के बाद मोबाइल से 63,000 आरटीजीएस किया था. 4 जनवरी को जब गुप्ता ने बैंक बैलेंस चेक किया तो पैसा पहुंचा नहीं था. जिसके बाद उन्होंने आरोपी को फोन लगाया तो कहने लगा मैं अभी काम के सिलसिले में बाहर आया हूं, लौट कर तुमसे बात करता हूं. इस पूरे मामले में फरियादी ने खजराना पुलिस को शिकायत की. वहीं पुलिस को जैसे ही पूरे मामले की शिकायत मिली पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई.
इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे माल देने के लिए वापस बुलाया और वह जैसे ही ऑटो रिक्शा से रामकृष्ण बाग के पास पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिसकर्मियों ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो वह अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर रौब झाड़ने लगा. जिसके बाद उसने अपने पास मौजूद कुछ आईडी कार्ड भी दिखाएं. जब इस पूरे मामले में पुलिस कर्मियों को शक हुआ तो उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे मामले की सूचना दी और उसके बाद उसे थाने लाया गया.
वहीं पकड़े गए आरोपी के बारे में पुलिस को यह जानकारी लगी कि वह पहले सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता था. उसे वर्दी पहनने का काफी शौक था और इसी शौक के चलते वह पुलिसकर्मी बनकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लंबे समय से इस तरह से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा था.