इंदौर। 70 करोड़ रूपये की 70 किलो एमडीएमए ड्रग्स में पकड़े गए आरोपियों से पुलिस एक के बाद एक पूछताछ करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने पूर्व में पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनसे लगातार पूछताछ में जारी है.
एमडीएमए ड्रग्स के मामले में पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए, मामले में अभी तक कुल 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इन आरोपियों को पकड़ा
एमडीएमए(MDMA) ड्रग्स के मामले में पुलिस ने जुनैद कुरेशी उम्र 23 वर्ष, ईशान उर्फ इसरार पठान और फ़ैज शेख उम्र 19 वर्ष को गिफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को पूर्व में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, उनमें आरोपी नाजिम व रहीस से पूछताछ में इन तस्करों के नामों का खुलासा किया गया था. इन्हीं की निशानदेही पर तीनो को पकड़ा है.
पकड़े गए आरोपियों का यह है प्रोफाइल
ड्रग्स मामले में पकड़े गए आरोपी जुनैद के कब्जे से एक मोबाइल फोन हैंडसेट को जब्त किया गया है. आरोपी जुनैद ने शुरूआती पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह कक्षा आठवीं तक पढ़ा है. पहले सलून पर काम करता था. साथ ही पिछले 5 वर्षों से गांजा चरस और अन्य मादक पदार्थों का सेवन कर रहा था. आरोपी ने बताया कि उसने नाजिम से संपर्क कर कई बार ड्रग्स खरीदी है.
इसके अलावा नाजिम को आवश्यकता होने पर दूसरे तस्करों से संबंध स्थापित कर जुनैद ने उसको एमडीएमए ड्रग्स मुहैया कराई थी. आरोपी ने बताया कि पॉलीथिन के पाउच में वह 10 से लेकर 50 ग्राम तक ड्रग्स एक बार में खरीदता बेचता था.
दूसरे आरोपी का यह है प्रोफ़ाइल
आरोपी ईशान ने बताया कि वह कक्षा आठवीं तक पढ़ा है. लिफ्ट वेल्डिंग का काम करता है, उसने आगे बताया कि उसके साथियों के साथ वह एमडीएमए ड्रग्स का नशा करने का आदी हो गया था. कई बार उसने आरोपी नाजिम और दूसरे लोगों के संपर्क में आकर ड्रग्स की खरीदी बिक्री की है. जिसमें वह सीधे सप्लाई के साथ ही कमीशन के तौर पर भी ग्राहकों की खोज करता था.
तीसरे आरोपी की यह है प्रोफाइल
तीसरा आरोपी मोहम्मद फैज सदर बाजार का रहने वाला है. जो कि पूर्व में फर्नीचर का काम करता था. आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर एमडीएमए ड्रग्स का नशा करने का आदी हो गया था. ड्रग्स खरीदने के लिए पैसों की आवश्यकता होने पर ड्रग्स की खरीदी बिक्री में भी सम्मिलित हो गया था. जिसने पूछताछ में कई दूसरे संलिप्त लोगों के नाम की जानकारी दी है, जिन पर जल्द पुलिस करवाई करेगी.
इस पूरे मामले में एक के बाद एक कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है. वहीं आने वाले समय में कई और आरोपियों को पुलिस ने चिन्हित किया है. जिन पर पुलिस कार्रवाई करेगी. वहीं पुलिस की कई टीमें मुंबई, गुजरात व राजस्थान के कई शहरों के साथ ही मध्य प्रदेश के कई शहरों में डेरा डाले हुए हैं.