इंदौर। पीएम मोदी का आज इंदौर दौरा है. दशहरा मैदान में शाम 5 बजे उनकी आम सभा आयोजित है. पीएम मोदी इंदौर से बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी के पक्ष में वोट मांगेंगे. मालवा-निमाड़ की ज्यादातर सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस में कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. इसलिए इन सीटों पर पीएम मोदी खास फोकस कर रहे हैं.
इंदौर में आज होने वाली पीएम मोदी की सभा की तौयारियां पूरी हो चुकी हैं. प्रशासन अलर्ट है. दशहरा मैदान के आसपास पार्किंग की व्यवस्था की गई है. दुपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था है. पीथमपुर महू और बिजलपुर क्षेत्र से आने वाली बसों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
सभा के लिये बसों से आने वाले आगंतुकों को कार्यक्रम प्रारंभ होने के 1 घंटे पहले दशहरा मैदान के सामने पहुंचना होगा. वीवीआइपी के आगमन से करीब 2 घंटे पहले ही मार्ग पर सभी वाहन और भारी वाहन समय सिटी बस और अन्य बसों को भी डायवर्ट करना होगा. मोदी की सभा के चलते उज्जैन की ओर से आने वाले वाहनों को सुपर कोरिडोर होते हुए अन्य स्थानों पर भेजा जाएगा. साथ ही दशहरे मैदान क्षेत्र में सुरक्षा के भी तमाम बंदोबस्त किए गए हैं.
सुमित्रा महाजन के बार चुनावी मैदान से हटने के बाद बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी की स्थिति चुनौतीपूर्ण है. कई मोर्चों पर कांग्रेसी के पंकज संघवी उन पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. संगठन और संघ के स्तर पर भी मांग की जा रही थी कि कम से कम मोदी की एक सभा शंकर लालवानी के पक्ष में इंदौर में आयोजित की जाए. लिहाजा मोदी ने यहां सभा की स्वीकृति दी है. मोदी की आम सभा शाम 5:00 बजे स्थानीय दशहरा मैदान पर होगी. जहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग पहुंचेंगे.