इंदौर। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब सिटीवॉक फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस फेस्टिवल में आम लोगों को शहर की पुरातात्विक धरोहर और परंपरा को नए अंदाज में जानने का मौका मिलेगा.
मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड और इंदौर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल द्वारा इंदौर में 12 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को सिटीवॉक फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रमोशन कार्यक्रम में 1 नवंबर को सुबह सिटी वॉक का आयोजन छत्रीबाग तक होगा. वहीं 2 नवंबर की रात में सराफा और रालामंडल में अपने शहर के थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. आयोजन में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा, इसके अलावा 50 रुपए का शुल्क भी चुकाना होगा.