ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के विधानसभा क्षेत्र में पानी के लिए भटक रही है जनता - water scarcity

गांधी नगर कालोनी की बात करें तो इन कालोनी को बसे 40 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन गर्मी के दिनों में पानी के लिए यहां के रहवासियों को दो से तीन किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ता है

पानी की किल्लत से जूझ रही जनता
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 2:52 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी की राऊ विधानसभा क्षेत्र में लोगों को पानी के लिए देर रात भटकना पड़ रहा है.आलम ये है कि रहवासियों को देर रात में भी पानी के लिए दो से तीन किलोमिटर का रास्ता तय करना पड़ता है.रहवासियों का कहना है कि कई बार पानी की समस्या के बारे में जिम्मेदारों को बताया गया लेकिन अधिकारियों की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पानी की किल्लत से जूझ रही जनता

राऊ विधानसभा में कालोनाइजर द्वारा कालोनिया तो बना दी गयी हैं लेकिन पानी की व्यवस्था जस की तस है.गांधी नगर कालोनी की बात करें तो इन कालोनी को बसे 40 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन गर्मी के दिनों में पानी के लिए यहां के रहवासियों को दो से तीन किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ता है. इस कालोनी में दो हजार से अधिक परिवार निवास करते है लेकिन पानी के लिए यहां पर सिर्फ एक हैडपम्प है और उसी हैड पम्प से रहवासी अपनी जरूरत का पानी लेते हैं.

वही गांधी नगर क्षेत्र में ही दूसरी कालोनी अरिहंत नगर बसी हुई है. इस कालोनी को बसे अभी तीन से चार साल ही हुए हैं, लेकिन कालोनी नाइजर ने पानी के नाम पर किस तरह की कोई व्यवस्था नही की है. यहां के रहवासियों को सामान्य दिनों में बोरिग पर निर्भर रहना पड़ता है. पानी की समस्या को लेकर रहवासियों में नाराजगी है और वो अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे है.

इंदौर। मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी की राऊ विधानसभा क्षेत्र में लोगों को पानी के लिए देर रात भटकना पड़ रहा है.आलम ये है कि रहवासियों को देर रात में भी पानी के लिए दो से तीन किलोमिटर का रास्ता तय करना पड़ता है.रहवासियों का कहना है कि कई बार पानी की समस्या के बारे में जिम्मेदारों को बताया गया लेकिन अधिकारियों की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पानी की किल्लत से जूझ रही जनता

राऊ विधानसभा में कालोनाइजर द्वारा कालोनिया तो बना दी गयी हैं लेकिन पानी की व्यवस्था जस की तस है.गांधी नगर कालोनी की बात करें तो इन कालोनी को बसे 40 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन गर्मी के दिनों में पानी के लिए यहां के रहवासियों को दो से तीन किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ता है. इस कालोनी में दो हजार से अधिक परिवार निवास करते है लेकिन पानी के लिए यहां पर सिर्फ एक हैडपम्प है और उसी हैड पम्प से रहवासी अपनी जरूरत का पानी लेते हैं.

वही गांधी नगर क्षेत्र में ही दूसरी कालोनी अरिहंत नगर बसी हुई है. इस कालोनी को बसे अभी तीन से चार साल ही हुए हैं, लेकिन कालोनी नाइजर ने पानी के नाम पर किस तरह की कोई व्यवस्था नही की है. यहां के रहवासियों को सामान्य दिनों में बोरिग पर निर्भर रहना पड़ता है. पानी की समस्या को लेकर रहवासियों में नाराजगी है और वो अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे है.

Intro:एंकर - इंदौर शहर की गिनती देश के सबसे साफ शहरो के रूप में होती है,लेकिन इंदौर शहर की छवि पर पानी की समस्या एक बड़ा दाग लगा सकती है यदि जल्द ही जिम्मेदारों ने पानी की समस्या का निराकारण नही किया ,क्यो की इंदौर शहर का विकास काफी तेज गति से हो रहा है लेकिन आसपास जो नई कालोनियों की बसावहट हो रही है वहा पर पानी की कोई व्यवस्था कालोनिनाइजर के साथ ही इंदौर नगर निगम ने नही की है जिसके कारण वहां रहने वाले रहवासीयो को देर रात में भी पानी के लिए दो से तीन किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है ।


Body:वीओ - इंदौर शहर के आसपास काफी तेज गति से विकास हो रहा है, ऐसा ही विकास इंदौर एयरपोर्ट के आसपास हो रहा है इंदौर एयरपोर्ट के आसपास काफी तेज गति से कालोनियों का विकास हो रहा है,ऐसी ही दो कालोनियों का विकास कालोनी नाइजर ने कर तो दिया लेकिन पानी की समस्या यथा इस्थित में है ,यदि गांधी नगर कालोनी की बात करे तो इस कालोनी को बसे 40 से अधिक साल हो गए लेकिन गर्मी के दिनों में पानी के लिए यहां के रहवासियों को दो से तीन किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ता है। वही इस कालोनी में दो हजार से अधिक परिवार निवास करते है लेकिन पानी के लिए यहां पर एक सिर्फ हैडपम्प है और उसी हेड पम्प से रहवासी अपनी जरूरत का पानी लेते है। वह भी गर्मी बढ़ने के बाद बंद हो जाता है वही रहवासीयो का कहना है कि कई बार पानी की समस्या के बारे में जिम्मेदारों को बता दिया गया लेकिन अभी तक किस तरह की कोई व्यवस्था जिम्मेदारो ने नही की ,वही गांधी नगर क्षेत्र की कालोनियां राउ विधानसभा में आती है जो प्रदेश के शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी की विधानसभा क्षेत्र है लेकिन उसके बाद भी रहवासियो को पानी के लिए देर रात तक भटकना पड़ रहा है वही जो पाइप लाइन यहां पर डाली जा रही थी उसका काम भी बंद कर दिया गया । बाइट - वाशिम अहमद ,क्षेत्रीय रहवासी ,गांधी नगर बाइट - सुनीता ,रहवासी वीओ - वही गांधी नगर क्षेत्र में ही दूसरी कालोनी बसी है अरिहंत नगर , इस कालोनी को बसे अभी तीन से चार साल ही हुए है, लेकिन कालोनी नाइजर ने पानी के नाम पर किस तरह की कोई व्यवस्था नही की है। यहां के रहवासियो को सामान्य दिनों में बोरिग पर निर्भर रहना पड़ता है वही गर्मी के दिनों में प्रायवेट टेंकरो पर निर्भर रहना पड़ता है। जिसके कारण यहां रहने वाले परिवार का पूरे साल का आर्थिक बजट बिगड़ जाता है। वही यहां के रहवासियो को भी पानी के लिए देर रात में दो से तीन किलोमीटर का सफर तय कर पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है। वही जब भी जिम्मेदारों से पानी की व्यवस्था के बारे में प्रश्न करो तो वह अपनी जिम्मेदारियों से इति श्री कर लेते है।जिसके कारण यहां के रहवासियो में काफी रोष है। बाइट - रविन्द्र दीक्षित , रहवासी बाइट - रमेश ,रहवासी


Conclusion:वीओ - इंदौर का विकास जिस तेज गति से हो रहा है उस तेज गति से व्यवस्थाओ का विकास नही हो रहा है वही जिस अंधा धुंध तरीके से कालोनी नाइजर आसपास के क्षेत्रों में कालोनियों का निर्माण कर रहे है वह भी जिम्मेदारों की कार्य प्रणाली पर कई तरह के प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहे है। क्योंकि कालोनी का निमार्ण करने से पहले की तरह की अनुमति की आवश्यकता रहती है लेकिन जिन कालोनियों का निर्माण हो रहा है उन कालोनियों में एक भी नियम का पालन नही हो रहा है,फिलहाल बिल्डर और जिम्मेदार आम आदमी के भोले पन का उपयोग कर जमकर ठगी कर रहे है वही अब मामला सामने आने के बाद जिम्मेदार किस तरह की व्यवस्था इन कालोनियों में पानी की करेगे यह देखने लायक रहेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.