इंदौर। नौतपा की सोमवार से शुरुआत हो चुकी है. जहां इंदौर में भी गर्मी अपने तीखे तेवर दिखाने लगी है. सामान्य दिनों में इंदौर का तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है. जहां आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
लॉक डाउन के दौरान लोग घरों में कैद होकर जैसे तैसे गर्मी निकाल रहे हैं. वही आज से नौतपा की शुरुआत भी हो चुकी है, जिससे नौतपा के दिनों में गर्म हवाएं भी तेज चलने लग गई है और लू का प्रकोप भी चालू हो गया है. जिसको देखते हुए अब लोग जरूरी काम सुबह या शाम को करने की कोशिश कर रहे हैं. जहां लोग दोपहर के समय तपती धूप में निकलने से बच रहे हैं.