इंदौर। पिछले दिनों स्वामी यति नरसिंहानंद द्वारा वर्ग विशेष पर विवादास्पद टिप्पणी किए जाने पर पूरे देश में विरोध का माहौल देखा गया. ऐसे में आजाद नगर थाना क्षेत्र में स्वामी के बयान को लेकर वर्ग विशेष के लोग ज्ञापन देने पहुंचे.
स्वामी नरसिंहानंद की टिप्पणी के खिलाफ लोगों में आक्रोश
दरअसल, स्वामी नरसिंहानंद की टिप्पणी के खिलाफ थाने वर्ग विशेष के लोग जमा हुए और उन्होंने स्वामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही अपना विरोध दर्ज कराया. इस पूरे मामले को लेकर इंदौर के पूर्व एसपी अफसोस बागरी का कहना है कि हमें इस संक्रमण काल में इस तरीके के विवादों से बचना चाहिए. हमारी प्राथमिकता सबसे पहले संक्रमण से बचाव की होनी चाहिए यह समय आपसी विवाद को बढ़ावा देने का नहीं है.