ETV Bharat / state

यूके से आए यात्री इंदौर के सेवा कुंज अस्पताल में हुए क्वारंटाइन

author img

By

Published : Dec 26, 2020, 10:44 PM IST

कोरोना के नए स्ट्रेन होने की आशंका के चलते कुल 91 संदिग्ध यात्रियों को सेवा कुंज अस्पताल में क्वारंटाइन कर दिया गया है. हालांकि अब तक दो यात्री कोरोना से संक्रमित पाए गए है.

passengers-from-uk-quarantined
यूके से आए यात्री हुए क्वारंटाइन

इंदौर। यूके से आए यात्रियों में जहां कोरोना के नए स्ट्रेन होने की आशंका के चलते कुल 91 संदिग्ध यात्रियों को सेवा कुंज अस्पताल में क्वारंटाइन कर दिया गया है, तो वहीं अब तक 2 यात्री कोरोना से संक्रमित पाए गए है, जिनमें से एक मरीज को राऊ क्षेत्र स्थित घर में ही क्वारंटाइन किया गया है.

यूके से आए यात्री हुए क्वारंटाइन

दरअसल, गुरुवार को यूके से इंदौर आए 125 यात्रियों में कोरोना के नए स्ट्रेन होने की आशंका जताई गई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने 91 लोगों की आरटी पीसीआर जांच कराई, जिसमें से एक मरीज को राऊ क्षेत्र स्थित घर में ही क्वारंटाइन किया गया. इसके अलावा एक अन्य मरीज का इलाज पहले से ही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में किया जा रहा है. इधर जिला प्रशासन ने भी ऐहतियात बरतते हुए तमाम संदिग्ध यात्रियों के परिजनों को सेवा कुंज अस्पताल में क्वारंटाइन कर दिया है.

फिलहाल जिला प्रशासन ने ऐसे मामलों में शहर के लोगों को मास्क लगाने के प्रति सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि जब तक कोई वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक लोगों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा.

इंदौर। यूके से आए यात्रियों में जहां कोरोना के नए स्ट्रेन होने की आशंका के चलते कुल 91 संदिग्ध यात्रियों को सेवा कुंज अस्पताल में क्वारंटाइन कर दिया गया है, तो वहीं अब तक 2 यात्री कोरोना से संक्रमित पाए गए है, जिनमें से एक मरीज को राऊ क्षेत्र स्थित घर में ही क्वारंटाइन किया गया है.

यूके से आए यात्री हुए क्वारंटाइन

दरअसल, गुरुवार को यूके से इंदौर आए 125 यात्रियों में कोरोना के नए स्ट्रेन होने की आशंका जताई गई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने 91 लोगों की आरटी पीसीआर जांच कराई, जिसमें से एक मरीज को राऊ क्षेत्र स्थित घर में ही क्वारंटाइन किया गया. इसके अलावा एक अन्य मरीज का इलाज पहले से ही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में किया जा रहा है. इधर जिला प्रशासन ने भी ऐहतियात बरतते हुए तमाम संदिग्ध यात्रियों के परिजनों को सेवा कुंज अस्पताल में क्वारंटाइन कर दिया है.

फिलहाल जिला प्रशासन ने ऐसे मामलों में शहर के लोगों को मास्क लगाने के प्रति सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि जब तक कोई वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक लोगों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.