ETV Bharat / state

50% फीस करने की परिजन कर रहें मांग, स्कूल के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

कोरोना महामारी को देखते हुए इंदौर शहर में स्कूल फिस को 50 प्रतिशत किए जाने की परिजन मांग कर रहे हैं. इस दौरान पहले भी एक बार अभिभावक प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन मांग नहीं पूरी होने पर अब स्कूल के सामने प्रदर्शन किया जा रहा है.

parents are demanding to pay only 50% fee of there children
50% फीस करने की परिजन कर रहें मांग
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 10:50 AM IST

इंदौर। कोरोना महामारी के बाद स्कूलों में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की गई थी, वहीं अब स्कूलों में लगातार फीस वसूली को लेकर परिजन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि इंदौर शहर के विभिन्न स्कूलों के बाहर परिजन फीस वसूली के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

स्कूलों से 50% फीस घटाने की मांग

सेंट्रल स्कूल के बाहर आज बड़ी संख्या में परिजन पहुंचे और स्कूल प्रबंधन से बच्चों की फीस 50% कम लेने की मांग की. परिजनों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में स्कूलों की पूरी फीस भरना संभव नहीं है. सभी स्कूलों को बच्चों की फीस 50% ही लेना चाहिए ताकि परिजनों को आर्थिक परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

विरोध में जमकर नारेबाजी

विभिन्न मांगों को लेकर स्कूल परिसर में पहुंचे परिजनों ने प्रबंधन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. वहीं परिजनों ने कहा कि स्कूल में पूरी क्लास नहीं लगाई जा रही है तो इसमें भी कमी की जानी चाहिए. दरअसल बीते दिनों शहर के विभिन्न स्कूलों के बाहर परिजनों ने फीस की कमी को लेकर प्रदर्शन किया था. आज फिर परिजन प्रदर्शन करने पहुंचे, लेकिन इस मामले का अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है.

फीस को लेकर मामला पहुंचा था कोर्ट

बता दें कि स्कूल द्वारा वसूली जा रही फीस का मामला पूर्व में कोर्ट में भी पहुंचा था. कोर्ट ने इस मामले में ट्यूशन फीस वसूली के निर्देश दिए थे. लेकिन अब स्कूलों में ट्यूशन फीस के साथ अन्य फीस की भी वसूली की जा रही है, जिसका परिजन लगातार विरोध कर रहे हैं.

इंदौर। कोरोना महामारी के बाद स्कूलों में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की गई थी, वहीं अब स्कूलों में लगातार फीस वसूली को लेकर परिजन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि इंदौर शहर के विभिन्न स्कूलों के बाहर परिजन फीस वसूली के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

स्कूलों से 50% फीस घटाने की मांग

सेंट्रल स्कूल के बाहर आज बड़ी संख्या में परिजन पहुंचे और स्कूल प्रबंधन से बच्चों की फीस 50% कम लेने की मांग की. परिजनों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में स्कूलों की पूरी फीस भरना संभव नहीं है. सभी स्कूलों को बच्चों की फीस 50% ही लेना चाहिए ताकि परिजनों को आर्थिक परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

विरोध में जमकर नारेबाजी

विभिन्न मांगों को लेकर स्कूल परिसर में पहुंचे परिजनों ने प्रबंधन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. वहीं परिजनों ने कहा कि स्कूल में पूरी क्लास नहीं लगाई जा रही है तो इसमें भी कमी की जानी चाहिए. दरअसल बीते दिनों शहर के विभिन्न स्कूलों के बाहर परिजनों ने फीस की कमी को लेकर प्रदर्शन किया था. आज फिर परिजन प्रदर्शन करने पहुंचे, लेकिन इस मामले का अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है.

फीस को लेकर मामला पहुंचा था कोर्ट

बता दें कि स्कूल द्वारा वसूली जा रही फीस का मामला पूर्व में कोर्ट में भी पहुंचा था. कोर्ट ने इस मामले में ट्यूशन फीस वसूली के निर्देश दिए थे. लेकिन अब स्कूलों में ट्यूशन फीस के साथ अन्य फीस की भी वसूली की जा रही है, जिसका परिजन लगातार विरोध कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.