रतलाम: सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए रतलाम में शिविर लगाया गया. शिविर में सभी थानों के प्रभारी सहित एसपी ने लोगों की शिकायतें सुनी और उनका निराकरण भी किया. इस शिविर में कई ऐसे मामले भी सामने आए जो करीब 2 सालों से लंबित थे. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने हत्या, गुमशुदगी और महिला संबंधी अपराधों को लेकर हर महीने शिविर लगाकर केस फाइल के साथ निराकरण किए जाने के निर्देश दिए हैं.
कार्रवाई से असंतुष्ट कई परिवार पहुंचे
इस शिविर में हत्या और गुमशुदगी सहित अन्य कई मामलों में कार्रवाई से असंतुष्ट 500 से अधिक आवेदनकर्ता पहुंचे. आवेदकों ने बताया कि आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों ने पुलिस पर उचित कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया.
सरवन के एक आवेदक ने बताया कि उनके बेटे ने प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद ससुराल पक्ष ने उसकी हत्या कर दी. जिसके सबूत भी उनके पास हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
आलोट के एक आवेदक ने बताया कि 1 साल पहले जमीन विवाद में भतीजे की हत्या रिश्तेदारों ने कर दी थी. लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला है.
इसके साथ ही शिवगढ़, रावटी के कई आवेदकों ने बताया कि परिवार की बेटी, बहू गायब हैं, लेकिन गुमशुदगी पर पुलिस द्वारा गंभीरता से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
- बड़वानी में चल रहा है सिकल सेल एनीमिया जांच शिविर, गुरुवार को 2 बच्चे मिले पॉजिटिव
- पेंशनर्स के लिए एक माह चलेगा DLC अभियान, भोपाल में इन स्थानों पर लगेंगे शिविर
एसपी ने शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश
एसपी अमित कुमार ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना अधिकारी और विवेचना अधिकारी को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए हैं. वहीं, मर्ग के मामलों में सभी शिकायतों की मर्ग रिपोर्ट और विवेचना पुलिस अधीक्षक ने तलब करवाए हैं. इस शिविर में 500 से अधिक लंबित मामलों का निराकरण करने की कोशिश की गई. जिसमें कुछ मामलों का तत्काल निराकरण भी किया गया.