इंदौर। इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के ओमेक्स हिल्स सिटी में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब कॉलोनी में अचानक धमाकों की आवाजें आने लगी. घबराए लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए. सूचना मिलते ही पुलिस और माइनिंग ऑफिसर मौके पर पहुंचे गए.
खास बात ये रही कि मौके पर पहुंचे अधिकारियों के पास किसी भी तरह का उपकरण नहीं था, जिसकी मदद से वो धमाकों की असली वजह की जानकारी कर सकें. जिसके बाद लोगों को समझाइश देकर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया.
बताया जा रहा है कि इंदौर के आसपास हुई तेज बारिश के चलते जमीन में जब पानी पहुंचता है, तो जमीन की निचली सतह में मौजूद चूना भड़कने लगता है.पानी लगने के बाद इस तरह की आवाजें आती हैं. फिलहाल अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए है.