इंदौर। पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारियों ने आज ए टू जेड कंपनी के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया.वहीं एटूजेड कंपनी ने आउटसोर्स कर्मचारियों को बीते कई महीनों से सैलरी नहीं दी है. जिसकी वजह से परेशान आउटसोर्स कर्मचारी पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के मुख्यालय पोलो ग्राउंड पर इकट्ठा हुए और हाथों में कटोरा लेकर कंपनी के अधिकारियों और लोगों से भीख मांगी.
सैलरी नहीं मिलने से परेशानी
इस पूरे मामले को लेकर आउटसोर्स कर्मचारी बीते कई महीनों से मंत्री से लेकर अधिकारियों तक चर्चा कर चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद ए टू जेड कंपनी इनकी सैलरी नहीं दे रहा है. जिससे परेशान कर्मचारियों ने भीख मांगकर प्रदर्शन किया.
अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
कर्मचारियों का कहना है कि जब तक हमारे अकाउंट में सैलरी नहीं आ जाती, तब तक ये हड़ताल जारी रहेगी. बता दें कि आउटसोर्स कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से काम प्रभावित हो रहे हैं. जिसका नुकसान आने वाले समय में उपभोक्ताओं को भी उठाना पड़ सकता है.