ETV Bharat / state

Operation Muskan : गुम हुईं दो नाबालिग बच्चियों से महाराष्ट्र में करवा रहे थे मजदूरी, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

इंदौर पुलिस द्वारा लगातार गुमशुदा बच्चों की तलाश में एक टीम लगाई गई है. इसी कड़ी में इंदौर से बाणगंगा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दो नाबालिग बच्चियां अचानक लापता हो गई थीं. दोनों को पुलिस द्वारा ढूंढ लिया गया है. दोनों बच्चियों से महाराष्ट्र में मजदूरी करवाई जा रही थी. पुलिस ने दोनों बच्चों को खोजकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. (Operation Muskan in Indore) (Two missing minor girls rescue)

ऑपरेशन मुस्कान के तहत इंदौर पुलिस
Operation Muskan in Indore
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 6:23 PM IST

इंदौर। ऑपरेशन मुस्कान के तहत इंदौर पुलिस द्वारा लगातार गुमशुदा नाबालिग बच्चों को ढूंढा जा रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली दो नाबालिग पिछले चार महीने से गायब थीं. बच्ची अचानक से घर से गायब हो गई थीं. अतः नाबालिग बच्चियों की तलाश में पुलिस द्वारा लगातार टीमें लगाई गई थीं. वहीं बताया जा रहा था कि 4 महीने हो गए हैं और उसके बाद से ही दोनों लापता हैं. इसके बाद नाबालिग बच्चियों को लगातार विभिन्न जगहों पर तलाशा गया. वहीं एक टीम जांच पड़ताल करते हुए नीमच के एक ठेकेदार के वहां भी पहुंचीं. वहां से बच्चियां गायब थीं

महिला सहित तीन आरोपी हिरासत में : इसके बाद लगातार कॉल डिटेल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम द्वारा लगातार दोनों की तलाश जारी रखी गई. इसी क्रम में पुलिस को कई तरह की सूचना मिलीं. इस पर टीम को एक महिला के बारे में जानकारी लगी. जब पुलिस द्वारा उक्त महिला के बारे में जानकारी निकाली गई तो उसकी लोकेशन चिनावद महाराष्ट्र में निकली. इसके बाद टीम ने वहां पर दबिश दी. रात 3 बजे दोनों को महिला के कब्जे से बरामद कर लिया गया. वहीं दोनों नाबालिग बच्चियों के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला के साथ ही राजेश उर्फ रामा और सुमित को भी हिरासत में लिया है.

इंदौर में पकड़ाया सट्टा: IPL मैच में सट्टा लगा रहे सटोरिए गिरफ्तार, लाखों रुपये का मिला हिसाब-किताब

44 लड़किया तलाशीं : बता दें कि दोनों आरोपियों द्वारा नाबालिग बच्चियों को पहले बहलाया गया और फिर अपने साथ ले गए. उसके बाद इन्हें मजदूरी के काम में ढकेल दिया था. दोनों महाराष्ट्र में मजदूरी का काम कर रही थीं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. बता दें कि इंदौर पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगातार ऐसे गायब हुए बच्चों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं बाणगंगा पुलिस ने बीते कुछ महीनों में 44 लड़कियों को ढूंढकर परिजनों से मिलवाया है. (Operation Muskan in Indore) (Two missing minor girls rescue)

इंदौर। ऑपरेशन मुस्कान के तहत इंदौर पुलिस द्वारा लगातार गुमशुदा नाबालिग बच्चों को ढूंढा जा रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली दो नाबालिग पिछले चार महीने से गायब थीं. बच्ची अचानक से घर से गायब हो गई थीं. अतः नाबालिग बच्चियों की तलाश में पुलिस द्वारा लगातार टीमें लगाई गई थीं. वहीं बताया जा रहा था कि 4 महीने हो गए हैं और उसके बाद से ही दोनों लापता हैं. इसके बाद नाबालिग बच्चियों को लगातार विभिन्न जगहों पर तलाशा गया. वहीं एक टीम जांच पड़ताल करते हुए नीमच के एक ठेकेदार के वहां भी पहुंचीं. वहां से बच्चियां गायब थीं

महिला सहित तीन आरोपी हिरासत में : इसके बाद लगातार कॉल डिटेल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम द्वारा लगातार दोनों की तलाश जारी रखी गई. इसी क्रम में पुलिस को कई तरह की सूचना मिलीं. इस पर टीम को एक महिला के बारे में जानकारी लगी. जब पुलिस द्वारा उक्त महिला के बारे में जानकारी निकाली गई तो उसकी लोकेशन चिनावद महाराष्ट्र में निकली. इसके बाद टीम ने वहां पर दबिश दी. रात 3 बजे दोनों को महिला के कब्जे से बरामद कर लिया गया. वहीं दोनों नाबालिग बच्चियों के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला के साथ ही राजेश उर्फ रामा और सुमित को भी हिरासत में लिया है.

इंदौर में पकड़ाया सट्टा: IPL मैच में सट्टा लगा रहे सटोरिए गिरफ्तार, लाखों रुपये का मिला हिसाब-किताब

44 लड़किया तलाशीं : बता दें कि दोनों आरोपियों द्वारा नाबालिग बच्चियों को पहले बहलाया गया और फिर अपने साथ ले गए. उसके बाद इन्हें मजदूरी के काम में ढकेल दिया था. दोनों महाराष्ट्र में मजदूरी का काम कर रही थीं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. बता दें कि इंदौर पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगातार ऐसे गायब हुए बच्चों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं बाणगंगा पुलिस ने बीते कुछ महीनों में 44 लड़कियों को ढूंढकर परिजनों से मिलवाया है. (Operation Muskan in Indore) (Two missing minor girls rescue)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.