इंदौर । सीएम शिवराज के निर्देश पर शुरु हुआ ऑपरेशन मुस्कान रंग ला रहा है. इसके तहत पुलिस गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए एक अभियान चला रही है. अकेले इंदौर में पिछले एक महीने में 196 बच्चियों को ढूंढकर परिजनों के हवाले किया गया है.
रंग ला रहा ऑपरेशन मुस्कान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर शुरू हुए ऑपरेशन मुस्कान के बेहतर नतीजे दिख रहे हैं. अकेले इंदौर में पिछले एक महीने में 196 बच्चियों को खोज कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है. इस तरह पूरे इंदौरजोन में एक महीने में 448 बच्चियों को ढूंढा गया है.
इसमें कई बच्चियां तो ऐसी हैं , जिन्हें लापता हुए आठ से 10 साल हो चुके हैं . इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा का कहना है कि बच्चियों के लापता होने में कई बार ह्यूमन ट्रैफिकिंग और देह व्यपार भी कारण होते हैं.
इन बच्चियों के घर वापस लौटने से सैकड़ों परिवारों में मुस्कान वापस आ गई है.