ETV Bharat / state

इंदौर में चलाई जाएंगी 'हॉप ऑन हॉप ऑफ' बसें, सैलानियों को खानपान और परंपरा से कराएगी रू-ब-रू

इंदौर में 'हॉप ऑन हॉप ऑफ' बसें चलाई जाएंगी, जो टूरिस्ट को शहर के खानपान और परंपरा से रूबरू कराएगी.

author img

By

Published : Aug 29, 2019, 1:15 PM IST

टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल की बैठक

इंदौर। देश और दुनिया के बड़े शहरों में चलने वाली 'हॉप ऑन हॉप ऑफ' बसें अब इंदौर में भी चलाई जाएंगी. यह 'हॉप ऑन हॉप ऑफ' बस पर्यटन स्थलों और खानपान से सैलानियों को रू-ब-रू कराने के लिए चलाई जाती है. शहर में बस चलाने को लेकर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल की बैठक की गई. जिसमें दो बसों को चलाने के लिए रूट फाइनल करने का फैसला लिया गया है.

टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल की बैठक

शहर में घूमने के लिए दो 'हॉप ऑन हॉप ऑफ' बसें चलाने के फैसले को मंजूरी मिल गई है. इंदौर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल की बैठक में देश भर के सैलानियों को हॉप ऑन ऑफ बस से लालबाग राजबाड़ा, कांच मंदिर, सराफा समेत शहर के अन्य व्यापारिक और पुरातात्विक जगहों से रू-ब-रू कराने का निर्णय लिया गया है और जल्द ही शहर में 'हॉप ऑन हॉप ऑफ' बसें चलाने के लिए रूट भी फाइनल किया जाएगा.

भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों की तरह इंदौर में भी दुनिया भर से टूरिस्ट घूमने आ रहे हैं, जिन्हें कोई एक वाहन ना होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसलिए अब टूरिस्ट की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक ही जगह से हॉप ऑन हॉप ऑफ बस की व्यवस्था की जा रही है.

इंदौर। देश और दुनिया के बड़े शहरों में चलने वाली 'हॉप ऑन हॉप ऑफ' बसें अब इंदौर में भी चलाई जाएंगी. यह 'हॉप ऑन हॉप ऑफ' बस पर्यटन स्थलों और खानपान से सैलानियों को रू-ब-रू कराने के लिए चलाई जाती है. शहर में बस चलाने को लेकर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल की बैठक की गई. जिसमें दो बसों को चलाने के लिए रूट फाइनल करने का फैसला लिया गया है.

टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल की बैठक

शहर में घूमने के लिए दो 'हॉप ऑन हॉप ऑफ' बसें चलाने के फैसले को मंजूरी मिल गई है. इंदौर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल की बैठक में देश भर के सैलानियों को हॉप ऑन ऑफ बस से लालबाग राजबाड़ा, कांच मंदिर, सराफा समेत शहर के अन्य व्यापारिक और पुरातात्विक जगहों से रू-ब-रू कराने का निर्णय लिया गया है और जल्द ही शहर में 'हॉप ऑन हॉप ऑफ' बसें चलाने के लिए रूट भी फाइनल किया जाएगा.

भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों की तरह इंदौर में भी दुनिया भर से टूरिस्ट घूमने आ रहे हैं, जिन्हें कोई एक वाहन ना होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसलिए अब टूरिस्ट की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक ही जगह से हॉप ऑन हॉप ऑफ बस की व्यवस्था की जा रही है.

Intro:देश और दुनिया के बड़े शहरों में पर्यटन स्थलों और खानपान से सैलानियों को रूबरू कराने के लिए चलाई जाने वाली हॉप ऑन ऑफ बसे अब इंदौर में भी चलाई जाएंगी जो शहर के खानपान और पर्यटन स्थलों तक दुनियाभर के सैलानियों को पहुंचाएगी आज इंदौर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल की बैठक में लिए गए उक्त निर्णय के तहत जल्द ही शहर में दो बसें चलाने का रूट भी निर्धारण किया जा रहा है


Body:गौरतलब है दुनिया के अन्य देशों में सैलानियों को शहरों के प्रमुख पर्यटन स्थलों व्यापार केंद्रों और ऐतिहासिक रूप से समृद्ध स्थलों को दिखाने के लिए हॉप ऑन ऑफ बसें चलाई जा रही हैं इसी क्रम में आज इंदौर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल की बैठक में निर्णय लिया गया कि देश भर के सैलानियों को राजवाड़ा लालबाग कांच मंदिर सराफा समेत शहर के अन्य व्यापारिक एवं पुरातात्विक स्थलों से रूबरू कराने के लिए इंदौर में भी इस तरह की दो बसें चलाई जाएं, फिलहाल समिति में इंदौर भ्रमण के लिए दो बसें चलाने के फैसले को मंजूरी दे दी है अब जल्दी शहर में हॉप ऑन ऑफ बसें चलाने के लिए रूट का निर्धारण भी किया जा रहा है संभावित रूट के अनुसार सैलानियों को इंदौर में खानपान के लिए प्रसिद्ध स्थल सराफा ले जाने की भी आधुनिक व्यवस्था होगी इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण भी एक निर्धारित शुल्क लेकर कराया जाएगा गौरतलब है भारत के प्रमुख पर्यटन आधारित शहरों की तरह ही दुनिया भर से सैलानी इंदौर घूमने आ रहे हैं जिन्हें एक निर्धारित वाहन नहीं होने के कारण असुविधा का सामना करना पड़ता है लिहाजा अब सैलानियों को एक निर्धारित स्थान से ही शहर के भ्रमण की सुविधाजनक व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी


Conclusion:बाइट, नेहा मीणा अपर कलेक्टर इंदौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.