ETV Bharat / state

Online Shopping company ने ली मेरे बेटे की जान! पीड़ित पिता की गुहारः बंद हो कंपनी, बेटे ने ऑनलाइन मंगाया था 'जहर' - ऑनलाइन सल्फास

Online Shopping company के खिलाफ अजीबो-गरीब शिकायत आई है. दरअसल इंदौर के कलेक्टर ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान एक पिता ने ई-कॉमर्स कंपनी(e-commerce company) को अपने बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की फरियाद की है. बेबस पिता का कहना है कि कंपनी ऑनलाइन जहर बेचती है,जिसे लेकर किसी पर्ची की जरूरत नहीं होती, जो गलत है.

Online Shopping company
Online Shopping company पर गंभीर आरोप
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 8:38 PM IST

इंदौर। Online Shopping company: मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में हुई जनसुनवाई में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी की स्लिप लेकर जनसुनवाई में पहुंचा, जहां उन्होंने देश की बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. दरअसल, पीड़ित पिता का आरोप है कि ई-कॉमर्स कंपनी (e-commerce company) से उसके 18 साल के बेटे ने सल्फास मंगवाई, जिसे खाने से उसकी मौत हो गई. पीड़ित पिता ने मांग की है कि इस तरह से जहरीली दवाइयां ऑनलाइन ना बेची जाए.

Online Shopping company पर गंभीर आरोप

ई-कॉमर्स कंपनी मेरे बेटे की मौत की जिम्मेदार- पीड़ित पिता

जनसुनवाई में पहुंचे पिता का आरोप है कि उसके जवान लड़के ने ई-कॉमर्स कंपनी (e-commerce company) से ऑनलाइन सल्फास मंगाकर खाई जिससे उसकी मौत हो गई. पिता ने कहा कि अगर यही जहर अगर वह मेडिकल स्टोर से या किसी शॉप से लेकर आता तो उसकी जान बच सकती थी, क्योंकि मेडिकल स्टोर पर बगैर पर्ची के उसे यह जहर नहीं मिलता. पिता ने ये भी आरोप लगाया कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी ने उनके बेटे को आत्महत्या करने को मजबूर किया है. अपने बेटे की मौत की जिम्मेदार कंपनी को ठहराते हुए पीड़ित पिता ने जनसुनवाई में कंपनी को बंद करने की मांग की, ताकि जिस तरह से उनका बेटा आज दुनिया में नहीं रहा उस तरह की हरकत कोई दूसरा बच्चा ना करें.

madhya pradesh में drought की आहट, रबी की फसल पर सूखे का संकट, कम बारिश होने से भगवान भरोसे किसान

जांच कर होगी उचित कार्रवाई- एडीएम
वही जनसुनवाई में मौजूद अधिकारी एडीएम पवन जैन ने बताया कि मंगलवार को जनसुनवाई में ऑनलाइन कंपनी को लेकर शिकायत आई थी, जिसमें परिजन ने बताया कि बच्चे ने पॉइजन की ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) की थी. पीड़ित पिता ने कंपनी पर एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की है, चूंकि यह मामला क्राइम का है तो यहां से एडिशनल एसपी राजेश व्यास को इस पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है और उन्होंने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

इंदौर। Online Shopping company: मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में हुई जनसुनवाई में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी की स्लिप लेकर जनसुनवाई में पहुंचा, जहां उन्होंने देश की बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. दरअसल, पीड़ित पिता का आरोप है कि ई-कॉमर्स कंपनी (e-commerce company) से उसके 18 साल के बेटे ने सल्फास मंगवाई, जिसे खाने से उसकी मौत हो गई. पीड़ित पिता ने मांग की है कि इस तरह से जहरीली दवाइयां ऑनलाइन ना बेची जाए.

Online Shopping company पर गंभीर आरोप

ई-कॉमर्स कंपनी मेरे बेटे की मौत की जिम्मेदार- पीड़ित पिता

जनसुनवाई में पहुंचे पिता का आरोप है कि उसके जवान लड़के ने ई-कॉमर्स कंपनी (e-commerce company) से ऑनलाइन सल्फास मंगाकर खाई जिससे उसकी मौत हो गई. पिता ने कहा कि अगर यही जहर अगर वह मेडिकल स्टोर से या किसी शॉप से लेकर आता तो उसकी जान बच सकती थी, क्योंकि मेडिकल स्टोर पर बगैर पर्ची के उसे यह जहर नहीं मिलता. पिता ने ये भी आरोप लगाया कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी ने उनके बेटे को आत्महत्या करने को मजबूर किया है. अपने बेटे की मौत की जिम्मेदार कंपनी को ठहराते हुए पीड़ित पिता ने जनसुनवाई में कंपनी को बंद करने की मांग की, ताकि जिस तरह से उनका बेटा आज दुनिया में नहीं रहा उस तरह की हरकत कोई दूसरा बच्चा ना करें.

madhya pradesh में drought की आहट, रबी की फसल पर सूखे का संकट, कम बारिश होने से भगवान भरोसे किसान

जांच कर होगी उचित कार्रवाई- एडीएम
वही जनसुनवाई में मौजूद अधिकारी एडीएम पवन जैन ने बताया कि मंगलवार को जनसुनवाई में ऑनलाइन कंपनी को लेकर शिकायत आई थी, जिसमें परिजन ने बताया कि बच्चे ने पॉइजन की ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) की थी. पीड़ित पिता ने कंपनी पर एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की है, चूंकि यह मामला क्राइम का है तो यहां से एडिशनल एसपी राजेश व्यास को इस पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है और उन्होंने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.